आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 अक्तूबर 2012

फेसबुक को हुआ नुकसान, बड़े फायदे के लिए भारत पर नजर


सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' ने भारत में अपने दफ्तर खोले जाने के दो साल पूरे होने के मौके पर बताया कि साइट के यूजर्स की संख्या दो साल में आठ गुना बढ़ गई है। 2010 में भारत में पहला कर्मचारी नियुक्त करने के वक्त फेसबुक के भारतीय यूजर्स की संख्या महज 80 लाख थी, जो अब साढ़े छह करोड़ पार कर चुकी है। फेसबुक की इस घोषणा से कंपनी का शेयर 8 प्रतिशत चढ़कर 21.14 डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, इस बीच कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 5.9 करोड़ डॉलर का घाटा दर्ज किया है। घाटे का कारण बही-खाता नियमों में बदलाव है, जिसके तहत कंपनी को शेयर मुआवजा के लिये एक निश्चित राशि अलग रखनी पड़ी है। अगर इस लागत को अलग कर दिया जाए तो कंपनी को 31.1 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ होता। फेसबुक की आय पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 32 प्रतिशत बढ़कर 1.26 अरब डॉलर रही। इस वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले 6.7 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को विज्ञापन से होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। तीसरी तिमाही में कंपनी को इससे 1.1 अरब डॉलर की आय हुई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है। विज्ञापन में आय में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी मोबाइल क्षेत्र से है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...