आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 सितंबर 2012

'शिक्षा के लिए जागरूक होना पड़ेगा'




city news
कोटा। राजस्थान में अल्पसंख्यकों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। अभी वे इस दौड़ में बहुत पीछे हैं। केरल में अल्पसंख्यकों की 14 हजार श्ौक्षणिक संस्थाएं हैं, लेकिन हमारे यहां 14 संस्थाएं भी नहीं हैं। यह बात राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद ने कही।
 कोटा प्रवास के दौरान रविवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार 15 सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से अल्पसंख्यकों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। आगामी श्ौक्षणिक सत्र में पांच लाख अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, सामूहिक विवाह सम्मेलन का चलन अच्छी बात है। इससे फिजूलखर्च नहीं होता और जो धन बचता है, उसे बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने पर खर्च करना चाहिए। इससे समाज की तरक्की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...