आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 सितंबर 2012

आज देखेंगे चांद तो लगेगा चोरी का आरोप, करें ये उपाय



 

आज (19 सितंबर, बुधवार) गणेश चतुर्थी है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी का नाम शिवा है, अत: शिवा नाम से चतुर्थी का व्रतोत्सव करने से गणेश कृपा से चतुर्थी का फल सौ गुना अधिक प्राप्त होता है। इस चतुर्थी को पत्थर चतुर्थी भी कहते हैं। धारणा है कि इस दिन घरों पर पत्थर फेंकने से चोरी का भय नष्टï होता है। सिंह/कन्या युक्त इस चतुर्थी को चंद्र दर्शन नहीं करते हैं, आज रात चांद देखने से चोरी के झूठे आरोप लगने का भय रहता हैं, यदि चंद्र दर्शन हो जाएं तो इस मंत्र का जप करें-

सिंह: प्रसेन मण्वधीत्सिंहो जाम्बवता हत:।

सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्यïेष: स्यमन्तक:।।

जिन्हें संस्कृत का कम ज्ञान हो वह हिन्दी में इस प्रकार बोलें...

मंत्रार्थ- सिंह ने प्रसेन को मारा और सिंह को जाम्बवान ने मारा। हे सुकुमारक बालक तू मत रोवे, तेरी ही यह स्यमन्तक मणि है।

इस मंत्र के प्रभाव से कलंक नहीं लगता है।

जो मनुष्य झूठे आरोप-प्रत्यारोप में फंस जाए, वह इस मंत्र को जपकर आरोप मुक्त हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...