आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 सितंबर 2012

राजस्‍थान सरकार का फरमान- आरएसएस शिविर में गए तो होगी कार्रवाई


नई दिल्ली. हरियाणा के सूरजकुंड में भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है, लेकिन राजस्‍थान से उसके लिए और खास कर संघ के लिए बुरी खबर आई है। राजस्‍थान सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आरएसएस की बैठक में सरकारी कर्मचारियों के जाने पर रोक लगा दी गई है। सरकार ऐसे कर्मचारियों पर नजर रखेगी और संघ की बैठक या शाखाओं में भाग लेने पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करेगी। भाजपा कार्यकारिणी की बैठक खत्‍म होने के बाद संघ जयपुर में अपना चिंतन शिविर आयोजित कर रहा है। माना जा रहा है कि 28-29 सितंबर को होने वाले इस चिंतन शिविर को देखते हुए ही यह सर्कुलर जारी किया गया है।
उधर, फरीदाबाद स्थित सूरजकुंड में भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष के दूसरे कार्यकाल को हरी झंडी मिलेगी। गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...