आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 सितंबर 2012

अल्फ्लाह सोसाइटी का प्रतिभावान सम्मान समारोह में होसला अफजाई रही

राजस्थान अल्पसंख्यक  के  चेयरमेन  माहिर आज़ाद ने आज यहाँ अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के  समारोह  बोलते हुए कहा के अल्प्स्नखाय्क बच्चों का रूह्जान पढाई की तरफ बढ़ा है लेकिन अभी हमे अल्पसंख्यकों के कोलेज और यूनिवर्सिटियां भी स्थापित करना है इस तरफ स्कूल और कोलेज संचालकों को क़दम बढाना चाहिए ........माहिर आज़ाद ने कहा के अल्पसंख्यक बच्चे अब डोक्टर इंजिनियर तो है है साथ ही आई ऐ एस और आई पी एस सहित राज्य प्रशासनिक सेवा  भी आ रहे है ..उन्होंने कोटा के प्रतिभावान छात्र छात्राओं की होसला अफजाई करते हुए कहा के बढो खूब पढो सरकार ने बिना ब्याज के लोगन की व्यवस्था भी की है और छात्रवृत्तिया भी सरकार दे रही है इसलियें किस तरह की कोई अड़चन तुम्हारे सामने नहीं है ...कार्यक्रम में बोलते हुए माहिर आज़ाद ने कहा के कोटा नगर विकास न्यास से आप लोग सांसद इजय्राज सिंह  से कोशिश करवाकर मुफ्त जमीन आवंटन का प्रस्ताव पारित करवाकर भिजवा दो मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से इसे पारित करवाने की ज़िम्मेदारी में लेता हूँ ...कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद इजय्राज सिंह जी ने कहा के मुझे ख़ुशी है के कोटा में पढ़ी का माहोल है और सभी बच्चे महनत और लगन से पढ़ कर कोटा का नाम रोशन कर रहे है उन्होंने कहा के दुनियावी शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी सीखना जरूरी है और माता पिता की सेवा आदर सम्मान भी साथ में होना चाहिए ..उन्होंने कहा के पढाई के बाद अब हमारे भारत में ही रोज़गार के अच्छे बहतर  अवसर है ..इसलियें अब विदेशों में जाने की  नहीं है उन्होंने सोसाइटी के ज़िम्मेदारों से ग्रामीण शिक्षा क्षेत्र में भी जाग्रति कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया ..कार्यक्रम में बोलते हुए कोटा के शहर काजी अनवर अहमद ने दुनियावी शिक्षा  के साथ साथ नेतिक शिक्षा पर भी जोर दिया उन्होंने कहा के मजहब ही शालीनता सिखाता है और हमारे जीवन की यही बुनियाद है इसे कभी नहीं छोड़ना चाहिए ...कार्यक्रम में रफ़ीक बेलियम इस्लाम खान जाकिर रिज़वी ने भी प्रतिभावान लोगों से पढ़ें और फिर पढ़ने का आह्वान किया ..समारोह में डोक्टर चिश्ती ..डोक्टर इकबाल ..डॉक्टर  अर्शी इकबाल ..परवेज़ खान सहित  आबिद कागज़ी ..वक्फ कमेटी के चेर्य्में हाजी अज़ीज़ अंसारी को भी सम्मानित किया गया ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...