आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 सितंबर 2012

राज्यपाल ने एडवोकेट अख्तर खान अकेला को 15 सूत्रीय कमेटी में नियुक्त किया

राजस्थान की राज्यपाल महामहीम ने  अशोक गहलोत की   पर राजस्थान में अल्पसंख्यकों की जिला स्तर पर पन्द्राह सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा  लियें   जिलेवार समिति का गठन किया है जिसमे कोटा जिले में एडवोकेट अख्तर  अकेला सहित तीन लोगों को  नामज़द किया है ......राजस्थान में प्रधानमन्त्री के  कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा और सञ्चालन व्यवस्था की देखरेख के लियें जिला स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है ...राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन माहिर आज़ाद ने इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री जी को सुझाव दिए थे ...राजस्थान सरकार के उप सचीव आर सी गुप्ता ने महामहीम के निर्देशों पर 28 जिलों में 74 लोगों को नामज़द किया है जिसमे कोटा से एडवोकेट अख्तर खान अकेला .....कथुन के आबिद हुसेन बुनकर और इकराम खान को नियुक्त किया है ..राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन माहिर आज़ाद ने राज्यसरकार  द्वारा  जारी आदेश  दिशा निर्देशों के साथ एडवोकेट अख्तर खान अकेला को देकर प्रधानमन्त्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा और आवश्यक दिशानिर्देश देने के कार्य करने के लियें कहा ..एडवोकेट अख्तर खान अकेला की नियुक्ति पर कोटा जिला वक्फ कमेटी के सदर हाजी अज़ीज़ अंसारी ...सचीव आबिद हुसेन अब्बासी एडवोकेट ......राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के अध्यक्ष एजाज़ खान अज्जू भाई सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है .....एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने अपनी इस नियुक्ति पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक और अल्पसंख्यक आयोग के चेर्य्में मोआहैर आज़ाद का आभार जताया है ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...