आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 सितंबर 2012

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा से शरियत पंचाट के गठन की मांग

दोस्तों आज राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष मोहतरमा ममता जी शर्मा कोटा में थीं उन्होंने ..महिला थाने , महिला परामर्श केंद्र .....और कोटा सेंट्रल जेल में महिलाओं के हालात देखे ..इस मामले में उन्होंने स्थानीय प्रशासन को  निर्देश भी जारी किये ...........आज महिला आयोग की राष्ट्रिय अध्यक्ष को कोटा जिला वक्फ कमेटी के तबरेज़ पठान और एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने उन्हें महिलाओं की समस्याएं ..कर्ण और निवारण के बारे में ध्यान दिलाया ..खासकर मुस्लिम महिलाओं के लियें पुरे देश में विधिक न्यायिक प्राधिकरण की मदद से शरियत  की स्थापना करने जिसमे शरियत के हिसाब से महिलाओं के मामलों की सुनवाई कर समझाईश की जा  सके ..इसी तरह देश में घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों को लेकर जिलेवार प्रथक अदालतें गठित करवाने ....राज्यों में घरेलू हिंसा अधिनियम लागु करने के लियें राज्यों में प्रथक से नियम बनवाने ......सरंक्षण अधिकारीयों की स्वतंत्र नियुक्ति करने ...दहेज़ प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त करवाने ...कामकाजी महिलाओं को शोषण से बचाने के लियें जिलेवार सक्रिय नियुक्तियां करवाने और राज्य ..जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की समस्याएं कारन  और निवारण मामलों के लियें  मंडल गठित करने ....पारिवारिक न्यायालयों में वकीलों की उय्पस्थिति सुनिश्चित करने ..और महिला जाग्रति कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया ...ममता शर्मा ने इस मामले में शीग्र ही कारवाही क्र सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया .अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...