आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 सितंबर 2012

वह गुल खिलाने में था मशगूल लेकिन सीसीटीवी ने कर लिया कैद



 

भोपाल। शब्बन चौराहा जहांगीराबाद स्थित एक ज्वैलरी शॉप से एक किशोर ने दिनदहाड़े पौने दो लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त बैग मालिक, दुकानदार से बातचीत में मशगूल थे, इसी दौरान पीछे से आए किशोर ने काउंटर के पास रखा बैग चुरा लिया। हालांकि, उसकी यह हरकत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

शब्बन चौराहे के पास ज्वैलरी शॉप चलाने वाले प्रमोद साहू ने कुछ दिनों पहले एमपी नगर स्थित एक दुकान से लोहे का सामान खरीदा था। पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब चार बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोंद निवासी लोहा व्यापारी असगर हुसैन प्रमोद की दुकान पर आए थे। इस दौरान प्रमोद ने तिजौरी से एक लाख 80 हजार रुपए नकद निकालकर असगर को दे दिए, जिसे उन्होंने एक बैग में रख लिया। इसके बाद वह बैग काउंटर के पास रखकर दुकान संचालक से बात करने लगे। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने बैग संभालना चाहा तो वह गायब था। प्रमोद व असगर ने काफी तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिला। प्रमोद ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसकी पूरी हरकत कैमरे में कैद हो चुकी थी।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

फुटेज में बैग चोरी करने वाला आरोपी कम उम्र का नजर आ रहा है, जिसका रंग सांवला है। हालांकि, उसकी तस्वीरें धुंधली आई हैं, जिससे उसका चेहरा पहचान पाना मुश्किल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...