आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 सितंबर 2012

प्रधानमन्त्री अल्पसंख्यक कल्याणकारी कार्यक्रम में कोटा में प्रधान मंत्री के प्रतिनिधि सांसद अश्क अली टाक का उपेक्षित रवय्या

राजस्थान में कोंग्रेस के सांसद अल्पसंख्यक कल्याण मामले में प्रधानमन्त्री के आदेशों की खुलेआम नाफरमानी कर रहे है ..हालत यह है के प्रधामंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमन्त्री अल्पसंख्यक कल्याणकारी कार्यक्रम की निगरानी के लियें जिन सांसदों को जिलेवार प्रभारी बनाया है उन सांसदों ने जिलों में अल्पसंख्यकों की कोई खेर खबर नहीं ली है ..में  दे रहा हूँ राजस्थान में कोटा जिले का जहां अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की ज़िम्मेदारी प्रधानमन्त्री जी ने राजस्थान के पूर्व मंत्री और राज्यसभा सदस्य अश्क अली टाक को सोंपी है लेकिन अफ़सोस की बात यह है के पुरे तीन साल गुजर जाने के बाद भी अश्क अली टाक साहब ने कोटा के अल्पसंख्यकों की सुध भी नहीं ली है ....ऐसी बात नहीं है के जिले में इस दोरान अल्पसंख्यक कल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा नहीं हुई हो समीक्षा हुई है लेकिन भाई अश्क अली टाक ला पता रहे है ............अल्पसंख्यक कल्याणकारी कार्यक्रम की बैठक में जनप्रतिनिधियों की नियुक्ति के बाद आज पहली बैठक थी ..कोटा जिला कलेक्टर सभागार में आज बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के बाद तुरंत पन्द्रह सूत्रीय बैठक की शुरुआत अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती अतीका आज़ाद ने की जी हां दोस्तों कोटा में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी नियुक्त नहीं है इसलियें एवजी कार्यवाहक अतिका जी कोई ही यह बैठक आयोजित करना मजबूरी थी ...बेंक ऋण ...शिक्षा ..उर्दू विषय सभी मामलों में लापरवाही भरा कृत्य था आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्ति में टार्गेट के अनुसार नियुक्तियां नहीं थी ..स्वीक्रत ऋण नहीं दिए गए थे ..मुस्लिम बस्तियों में विकास कार्य नहीं थे ..निगम ने स्वरोजगार योजनायें संचालित नहीं की थी .......एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने बैठक में वक्फ कोलोनी में नगर विकास न्यास द्वारा पूर्व में दिए गए प्लाट पर स्कूल बनवाने ...सभी स्कूलों में उर्दू विषय के स्वीक्रत अध्यापक पद और नियुक्त पदों सहित छात्र छात्राओं की सूचि तलब करने की मांग रखी ..जिन बेंकों ने अल्पसंख्यकों को स्वीक्रति के बाद भी लों नहीं दिया है उन बेंकों के खिलाफ रिजर्व बेंक में मान्यता रद्द करने के लियें प्रस्ताव भेजने की मांग की ..जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारीयों को भविष्य में पूरी तय्यारी के साथ आने के निर्देश दिए बैठक में अख्तर खान अकेला ने पटवारियों की लापरवाही से लाडपुरा में एक मस्जिद का रिकोर्ड मन्दिर के नाम चढ़ जाने अपर आपत्ति जताई .....बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लियें जिला वक्फ कमेटी के जरिये हेल्प डेस्क चलाने का प्रस्ताव भी रखा गया .....बैठक में अख्तर खान अकेला ..कोटा शहर काजी अनवर अहमद ..हाजी अज़ीज़ अंसारी ..डोक्टर इकराम ..आबिद बुनकर सहित कई अधिकारी शामिल रहे .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...