आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 अगस्त 2012

सुदर्शन जी चले ईदगाह मुसलमानों के पास ...खुदा दोनों समुदायों में भाईचारे का जज्बा और बढाए

दोस्तों कहते है वक्त बदलता है हालात बदलते है ..दोस्त बदलते है दुश्मन बदलते है ..लेकिन नहीं बदलता तो देश .और देश भक्ति का जज्बा ..नहीं बदलती तो सियासत की कुर्सी पकड़ने की ललक .जी हाँ दोस्तों सभी के अपने अपने स्वभाव है ..देश में कई राजनितिक पार्टियाँ है ..कई समाजसेवी संगठन है ..लेकिन राष्ट्रीय स्न्व्म सेवक संघ एक ऐसा बढ़ा संगठन है जिससे बढ़ा संगठन ना तो पहले था और ना ही शायद आगे बन पायेगा ...कई वर्षों से इस संथान के खिलाफ एक विशेष समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ जहर घोलने के आरोप लगते रहे है इस मामले में संगठन के करता धर्ताओं का अपना तर्क रहा है ..लेकिन दोस्तों कभी इस संगठन ने मुस्लिम समुदाय के साथ जुड़ने उसे समझने के बारे में कोई विचार नहीं किया ..पिछले सालों में राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच के नाम पर एक इकाई इस संघ ने जरुर बनाई फिर भी मुस्लिम त्योहारों और समारोह से इस संघ ने दुरी बनाये रखी ..अभी भोपाल में अजब नजारा हुआ संघ के प्रमुख सुदर्शन साहब ईदगाह जाकर नमाज़ पढने की जिद करने लगे ..यह बदलाव एक दुसरे की संस्क्रती को समझने उन्हें अपना बनाने की तरफ पहल खी जा सकती है वेसे सुदर्शन जी का कोटा से भी जुड़ाव रहा है वोह जब यहाँ आते है तो चुनिन्दा मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुलाते है उनसे बतियाते है और मुस्लिम समुदाय के लोग उनकी मन पसंद गजक उन्हें लेजाकर खिलाते है ..दोस्तों सुदर्शन के इस अनुनय में मध्य प्रदेश सकरार ने शायद राजनीति समझी और उन्हें ईदगाह नहीं जाने दिया ..खेर सुदर्शन की यह पहल इस देश के लोकतंत्र ..भाईचारे और सद्भाव के लियें खुशाली की तरफ इशारा करता है ..कामयाबी की तरफ इशारा है भाईचारे और सद्भावना की तरफ इशारा है कहते है के दो कदम तुम आगे बढो चार कदम आगे हम बढ़ेंगे बस फिर क्या है नजदीकिय बढ़ेंगी एक दुसरे को गले लगायेंगे .अपना बनायेंगे और नये राष्ट्र का निर्माण कर खुशहाल भारत का सबप एकबार फिर अपने दिल दिमाग में सजायेंगे .......................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...