आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अगस्त 2012

अन्ना यह मुंग और मसूर की दाल साबित हुए ..अन्ना का आन्दोलन जनता के लियें धोखा साबित हुआ

अन्ना जो कल तक देश की तकदीर थे ..देश का भविष्य तय करने निकले थे जो सियासत को गलियां बकते थे जिन्हें गुरुर था के मेने न जाने कितने मंत्रियों को कुर्सियों से हत्वा दिया है ..जी हां यह वही अन्ना है जो कहते थे के मरते दम तक में लोकपाल के लियें अनशन करूंगा में लड़ता रहूँगा और लोकपाल इस देश में आरपार की लड़ाई इस अनशन के जरिये लाकर रहूँगा लेकिन दोस्तों मेने पहले भी लिखा था और अभी भी लिख रहा हूँ के उत्तर प्रदेश के चुनाव के वक्त अन्ना का समझोता हो चुका था और अन्ना जनता के साथ खुद की इज्ज़त बचाने की सियासत कर रहे थे अभी अन्ना ने जो कुछ भी किया लोगों को इकट्ठा किया ...लोगो को परेशां किया उनसे वायदा किया के मरते दम तक हाँ मरते दम तक लोकपाल लाने और पन्द्रह भ्रष्ट मंत्रियों को हटाने तक आन्दोलन जारी रहेगा लेकिन दूसरी तरफ सत्ता में पहुंचने की ललक और सत्ता द्वारा झिटक दिए जाने का गम उन्हें सता रहा था ..अन्ना के गले में तो घंटी बंध गई थी .जनता का उन पर विश्वास था लेकिन वोह जनता के साथ सार्वजनिक विश्वासघात करना चाहते थे जनता को फिर एक मुंगेरी लाल का हसीन सपना दिखाना चाहते थे इसलियें जनता ने बिना अप्रेल फूल के जनता को बुलाया ..जनता को परेशान किया और फिर वही सियासी खेल के सियासी पार्टी बनायेंगे बिना किसी नतीजे के घर जायेंगे वाह अन्ना जी वाह अन्ना की टीम जी तुम्हे नो अगस्त तक आन्दोलन करने की स्वीक्रति है फिर अभी से क्यूँ भागते हो अगर म़ोत से डर लगता है तो फिर बढ़ी बढ़ी बातें कर जनता को क्यूँ मुर्ख बनाते हो ..जिन चोर मंत्रियों को चोर कहकर अन्ना जी आपने अपमानित किया वोह तो आपसे बहुत बहतर है ..चुनाव लड़ते है चुनाव जीतते है सत्ता भी उनके साथ है जनता भी उनके साथ है यह पावर गेम आपको हम कई सालों से समझा रहे थे लेकिन आज आपको यह पावर गेम समझ में आया और सत्ता भोगने के लालच से आपका मन डोल गया है ...........वाह अन्ना जी वाह हम तो पहले ही कहते थे धोखे राजनीति नहीं सीधी राजनीति करो जो कहो वोह करे दिखावो भाजपा कहती है हमे जिताते तो हम कश्मीर की ३७० हटाते लेकिन प्रधानमन्त्री बनाने के बाद भाजपा कहती है पूर्ण बहुमत आएगा तब सोचेंगे अन्ना जी वाइरस भाजपा आप में कल भी था और आज तो इस वाइरस ने आपको जनता के सामने बेनकाब कर दिया है अगर आप जनता के लियें लोकपाल के लियें भ्रह्स्त मंत्रियों को हटाने के लियें जनता से बार बार किये गए वायदे को पूरा करने के लियें शहीद भी हो जाते तो बात अलग थी ..लेकिन आपने तो देश के सवासो करोड़ लोगों का सपना तोड़ दिया उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और साबित कर दिया के इस देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला कोई पैदा ही नहीं हुआ सिर्फ और सिर्फ इस नाम पर तो राजनीती होती है और आपने भी वही क्या तोबा तोबा .....अन्ना भाई तो ये ह्मुंग और मसूर की दाल साबित हुए है भाई ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...