आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 अगस्त 2012

मंगल पर जिंदगी की तलाश शुरू, जश्‍न में डूबा नासा


कैलिफोर्निया. कई महीनों के इंतजार और सालों की मेहनत के बाद आखिरकार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का सबसे हाई टेक मार्स रोवर क्यूरियोसिटी मंगल की सतह पर सुरक्षित उतर गया है। भारतीय समयानुसार करीब 11 बजे 'गेल क्रेटर' में इसकी सफल लैंडिंग हुई। लैंडिंग की घड़ी जैसे-जैसे करीब आ रही थी, वैज्ञानिकों की दिल धड़कनें तेज होती जा रहीं थी। जैसे ही मार्स रोवर के लैंडिंग के सिग्‍नल मिले, कैलिफोर्निया के पसाडेना स्थित लैब में मौजूद नासा के वैज्ञानिक जश्‍न में डूब गए। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने नासा के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा, 'अमेरिका ने मंगल पर इतिहास रच दिया है।'

नासा ने इसके लाइव प्रसारण की व्‍यवस्‍था की। इसे दुनिया का सबसे महंगा वैज्ञानिक मिशन माना जा रहा है। नासा के इस मिशन में भारतीय वैज्ञानिक भी शामिल हैं। मार्स साइंस लेबोरेटरी के शोध के आधार पर ही मंगल ग्रह पर मानव को भेजने की योजना साकार हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...