आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अगस्त 2012

गुजरात दंगा: मोदी की पूर्व मंत्री भी अपराधी


अहमदाबाद. साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के समय नरोडा पाटिया हत्याकांड ( मामले में फैसला आ गया है। अहमदाबाद की स्‍पेशल कोर्ट ने इस मामले में 61 आरोपियों में से 32 को दोषी करार दिया है जबकि 29 आरोपियों को बरी कर दिया गया है। इस हत्‍याकांड में 97 लोग मारे गए थे। राज्य की पूर्व मंत्री माया कोडनानी (क्या दंगों का ईनाम था माया का मंत्रीपद) और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी (जिन्‍होंने दंगों में शामिल होने की बात कुबूल भी की थी,  को भी दोषी ठहराया गया है। इस मामले में 300 से ज्यादा लोगों ने गवाही दी है। राज्‍य में विपक्षी कांग्रेस ने सीएम नरेंद्र मोदी का इस्‍तीफा मांगा है। कांग्रेस का कहना है कि दंगे में बीजेपी के नेता भी शामिल थे। गुजरात सरकार के प्रवक्‍ता जयनारायण व्‍यास ने कहा है कि कोई विधायक राज्‍य सरकार का हिस्‍सा नहीं होता है। उन्‍होंने कहा, 'जिस वक्‍त यह घटना हुई, उस वक्‍त माया कोडनानी मंत्री नहीं थीं। इस मामले में नरेंद्र मोदी का नाम भी बेवजह घसीटा जा रहा है।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...