आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

31 अगस्त 2012

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अल्पसंख्यकों की समस्याओं के निराकरण के प्रति गम्भीर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अल्पसंख्यकों की समस्याओं के निराकरण के प्रति गम्भीर है और उन्होंने राजस्थान के सभी मुस्लिम इदारों को राजस्थान  अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के प्रदेश संयोजक अख्तर खान अकेला के सुझावों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये है .........राजस्थान अल्प्न्सख्यक मामलात फ्रंट के प्रदेश संयोजक ..ह्युमन रिलीफ सोसाइटी के महासचीव एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान के मुसलमानों के सरकार में काम नहीं होने  नाराज़गी से अवगत कराते हुए आवश्यक सुझाव दिए थे ..मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने इन सुझावों को गम्भीरता से लेते हुए संवेदनशीलता का  देते हुए सभी सुझावों की पालना करने के लियें पहले राजस्थान अल्पंख्यक विभाग को भेजे और फिर सभी अलग अलग इदारों से सम्बन्धित सुझाव विभागों को भेजे  गए ........सुझावों में राजस्थान मदरसा बोर्ड के आधुनिकीकरण मामले में स्वायत्त देने खुद का पाठ्यक्रम तय्यार करने ,,परीक्षाएं दिलवाने और टी सी वगेरा खुद ही देने के नियम बनाने ..पेरा   टीचर्स को दुसरे पर टीचर्स के समान वेतन देने .. मदरसे स्थापित करने ..मदरसों का ड्रेस कोड ..बनाने ..पोषाहार कार्यक्रम चलाने ..भवन बनवाने ..खेलकूद के सामान   उपलब्ध करवाकर अतिरिक्त प्रतियोगिताएं करवाने ...सरकारी भूमियों पर प्रत्येक जिले में दो मदरसे बनवाने और मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ साथ अंग्रेजी हिंदी और सभी तरह की शिक्षाएं दिलवाने के पाठ्यक्रम के सुझाव थे ...इसी  तरह से तुरंत हज कमेटी का गठन करने प्रत्येक जिलों में हज डेस्क खुलवाने ..पासपोर्ट केंद्र स्थापित करवाने .....हज हाउस जल्दी बनवाने ....उर्दू एकेडमी में जागरूक उर्दू के जानकारों की नियुक्ति करने ..स्कूलों में उर्दू विषय तात्कालिक संख्या के आधार पर चालु करने का निर्णय प्रधानाचार्य को देने ...जिलेवार मुशायरे और अदबी कार्यक्रम करवाने .........अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जल्दी ही तीन तिन माह में अन्तरीम रिपोर्ट देकर तात्कालिक समस्या समाधान करने जिलेवार सुनवाई करने और समितियों का गठन करने उनसे फीड बेक लेकर काम करने ....शिकायत में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के दिशा निर्देश जरी करने के सुझाव शामिल थे ....वक्फ बोर्ड के कार्यालय के कर्मचारियों की कार्यशेली की जाँच करवाने ....सभी मजारों मस्जिदों को सूचीबद्ध कर उनका इतिहास तय्यार करने ..ऐतिहासिक शहीदों  के मजार जो स्वतन्त्रता सेनानी रहे है उनके वार्षिक उर्स करवाने ..इतिहास लिखवाने ..ऐतिहासिक स्मारक बनवाने ..वक्फ सम्पत्ति के बेहतर प्रबंधन के लियें अलग से प्राधिकरण बनवाने ..मुकदमों की सुनवाई जिलेवार करवाने ..पन्द्राह सालों से जो वक्फ सर्वे हो रहे है उसकी अधिसूचना जारी   करने और अतिक्रमण कारियों को सूचीबद्ध करवाकर प्रशासन की मदद से तुरंत हटवाने के निर्देश देने की मांग की गयी है ..इसी तरह से राजस्थान अल्प्न्सख्यक विभाग को जिलेवार मजबूत करने स्थाई स्टाफ देने उनका डेली फीडबेक लेने ..अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम द्वारा ऋण सुविधा सरल  बनाने ...सभी अल्पसंख्यक मामलात से सम्बंधित विभाग एक ही छत के निचे बनवाने के निर्देशों की भी मांग की गयी थी ..उक्त सभी सुझावों को स्वीकारते हुए आदरनीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने अल्प्न्सख्यक हित में लागू करने और फिर क्रियान्विति की सुचना देने के निर्देश सम्बंधित विभागों को जारी कर दिए है .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...