आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 अगस्त 2012

कवि शायरों का खूब जमा कोटा अभिभाषक परिषद में ईद मिलन समारोह

कोटा अभिभाषक परिषद में आज कोमी एकता का प्रतीक ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रिय कवि गीतकार भाई जगदीश सोलंकी ने खूब रंग जमाया .....भाई जगदीश सोलंकी की कविता तिरंगे का अहसास जब उन्होंने अपनी पुरकशिश आवाज़ में पेश की तो अभिभाषक और न्यायिक अधिकारीगण दाद दिए बगेर नहीं रह सके तालियों की गडगड़ाहट के बीच जगदीश सोलंकी को फिर से पढने के लियें मजबूर किया गया .......ईद मिलन सम्मेलन में भाई चाँदशेरी ने देश भक्ति और साम्प्रदायिक सद्भावना की गज़ल से लोगों की तालियाँ लुटी जबकि कवि प्रेम शास्त्री ने हाडोती में श्रंगार रस में सभी को डुबो दिया ..भाई शकूर अनवर ..हलीम आयना ने भी इस समारोह में जीवंत उपस्थिति देकर समारोह के चार चाँद लगा दिए ...........कोटा में अभिभाषक परिषद के इस ईद मिलन समारोह का संचालन अख्तर खान अकेला ने किया जबकि अध्यक्षता जिला जज नाथूलाल जी चम्पावत ने की ..कार्यक्रम के मुख्यातिथि कोटा नगर विकास न्यास के चेयरमेन रविन्द्र त्यागी थे विशिष्ठ अतिथि साहयक निदेश बिमा प्रावधि विभाग अतीका आज़ाद थीं ...अध्यक्ष क्र्पाश्न्क्र श्रंगघी और महासचीव ब्रिजराज सिंह चोहान उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण शर्मा ने सभी का स्वागत किया ..एडवोकेट जमील अहमद ने कार्यक्रम के पूर्व रोज़े और ईद की फज़ीलत पेश की जबकि वकील इलियास गोरी ने भी अपनी कविता पेश की अंत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अपनी पुरकशिश आवाज़ में गीत सुनकर सभी का दिल जीत लिया .............................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...