आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अगस्त 2012

साकिब को गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए चाहिए मदद


----------------------------------------------
प्लीज़ इसे शेयर करे और साकिब की मदद के लियें corporation bank ...aerodrm ghodevaale baba shoping center ब्रांच कोटा राजस्थान इण्डिया ke seving bank account 056600101008084 ific code corp.0000566 साकिब पुनर्जन्म समिति के खाते में जो भी मदद हो जमा कराए और इसके लियें लोगों को प्रेरित करें
---------------------------------------------------
कोटा कारीगर के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले 24 साल के साकिब उर्फ सानू की दोनों किडनी खराब होने से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उसके पिता अब्दुल रसीद व मां आमना बेगम का पहले ही निधन हो चुका है। रंगपुर रोड पर जेपी कॉलोनी की गली नंबर-3 में चाचा जाहिद खान के पास रहने वाले साकिब की निजी अस्पताल में हफ्ते में दो बार डायलिसिस की जा रही है। पत्नी सबा खान अपनी एक किडनी देकर पति की जान बचाना चाहती है, लेकिन प्रत्यारोपण के लिए राशि नहीं होने से उसने शहरवासियों से अपने पति की जान बचाने के लिए मदद करने की गुहार की ...
है।

पिछले दिनों स्टेशन क्षेत्र में उसकी मदद के लिए झोली फैलाकर करीब 1 लाख रु. इकट्ठे किए गए, लेकिन अहमदाबाद के सरकारी किडनी अस्पताल में गुर्दा प्रत्यारोपण पर करीब 4 से 5 लाख खर्च बताया गया है। शहर काजी अनवार अहमद की पहल पर साकिब की जान बचाने के लिए जनसहयोग समिति गठित की गई है, जिसमें शहरकाजी के अलावा डॉ.आरसी साहनी, एडवोकेट अख्तरखान अकेला, समाजसेवी जीडी पटेल व अब्दुल गफ्फार सदस्य बनाए गए हैं। समिति ने युवा साकिब को पुनर्जन्म देने के लिए शहरवासियों से खुलकर मदद देने की अपील की है।
साकिब की किडनी में संक्रमण बढ़ जाने से इन दिनों उसकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। ऑपरेशन के लिए आवश्यक राशि का इंतजाम होते ही उसे अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। मदद के लिए संपर्क करें- 9829086339. प्लीज़ इसे शेयर करे और साकिब की मदद के लियें corporation bank ...aerodrm ghodevaale baba shoping center ब्रांच कोटा राजस्थान इण्डिया ke seving bank account 056600101008084 ific code corp.0000566 साकिब पुनर्जन्म समिति के खाते में जो भी मदद हो जमा कराए और इसके लियें लोगों को प्रेरित करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...