आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जुलाई 2012

फेसबुक पर बना नया माहौल, अब कुछ हटकर कर रहे हैं युवा!

उदयपुर. शहर सहित हर जगह चल रहे चातुर्मास में चारों ओर आध्यात्मिक माहौल बन रहा है। बड़े बुजुर्ग तो चातुर्मास स्थल पर जाकर धर्म लाभ ले रहे हैं, लेकिन युवाओं को चातुर्मासिक प्रवचनों का लाभ देने में फेसबुक सहायक बन रहा है। विभिन्न साधु, संतों के अनुयायियों द्वारा फेसबुक अकाउंट बनाकर, समय-समय पर प्रवचन व अन्य आध्यात्मिक सामग्री अपलोड करने से यह संभव हो रहा है। सहजता से प्रवचन सामग्री मिलने से युवा आध्यात्म से जुड़ रहे हैं।

उदयपुर से संचालित गुरु पुष्कर मुनि के फेसबुक एकाउंट पर उदयपुर में चातुर्मासिक कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही पूना, राणावास, नाथद्वारा, भीम आदि स्थलों पर चल रहे चातुर्मासिक कार्यक्रमों की जानकारी भी अपलोड की जा रही है।

पुष्कर मुनि के नाम से सर्व धर्म का संदेश

गुरु पुष्कर मुनि के नाम से संचालित फेसबुक एकाउंट में जैन धर्म ही नहीं, बल्कि सर्व धर्म समभाव रखते हुए सभी धर्मो के पर्वो की जानकारी अपलोड की जाती है। यही नहीं इस पर सामाजिक सरोकार की सूचनाएं अपलोड की जाती हैं।

मिल रही है समाज सेवा की प्रेरणा

साधु, संतों के समाज सेवा संदेश से प्रेरित होकर भक्तों द्वारा दान राशि भी दी जाती है। मध्यप्रदेश के विक्रमगढ़ में मुनि पारस महाराज के फेसबुक एकाउंट से दी गई सलाह पर भक्तों द्वारा मिलने वाली दान राशि से आदिवासियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए सामग्री ली जाती है।

इन संतों की जानकारी भी फेसबुक पर

बाबा जय गुरुदेव महाराज, श्रीश्री रविशंकर, योग गुरु बाबा रामदेव, बापू आशाराम, संत निरंकारी बाबा, जयपुर के सुरेशानंद महाराज, स्वामी धनंजय महाराज, डूंगरपुर के पीठाधीश्वर अच्युतानंद महाराज, लखनऊ के ज्ञानेश्वर स्वामी सदानंद परमहंस आदि तमाम संतों के नाम से फेसबुक अकाउंट चल रहे हैं।

फेसबुक पर जिनवाणी

जैन मुनियों के अनुयायियों द्वारा जिनवाणी को आमजन तक पहुंचाने के लिए फेसबुक का सहारा भी लिया गया है। पुष्कर मुनि, पारस मुनि, मुनि सुव्रत सागर महाराज, मुनि विश्वमित्र, मुनि पुलकसागर, तरुण सागर महाराज, आचार्य सुकुमालनंदी, विद्या सागर महाराज, गुरु राजेंद्र सूरी महाराज, पुष्पेंद्र मुनि आदि जैन संतों के नाम से उनके अनुयायियों द्वारा फेसबुक अकाउंट अपडेट किए जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...