आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जुलाई 2012

टोंक जिला वक्फ कीमती के सदर पर कातिलाना हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

राजस्थान के टोंक जिले की जिला वक्फ कमेटी के सदर मोहम्मद आहमद उर्फ़ भय्या और उनकी टीम सहित सरकारी कारिंदों पर वक्फ सम्पत्ति के कब्जेदारों के हमले ने राजस्थान सरकार के अल्प्नस्स्ख्यक और वक्फ सम्पत्ति की सुरक्षा के सभी दावे खोखले साबित कर दिए है ........टोंक में भूमाफियाओं ने जिला वफ़ कीमती की बेशकीमती जमीनों पर कब्जे कर रखे है और फिर प्रशासन और सरकार से मिलकर इन संपात्तियों को छुडवाने की कोशिशों में जुटे लोगों पर यह हमला कर इन्हें जान से मार देना चाहते है ..राजस्थान की सरकार जो एक तरफ वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा और इन सम्पत्तियों के कब्जेदारों से सम्पति मुक्त कराने के दिखावटी दावे करती है वोह इस हमले के बाद बेनकाब हो गये हैं ..टोंक में माली समाज के लोगों ने सरकारी कर्मचारियों और वक्फ के पदाधिकारियों को जान से मारने की गरज से उन पर हमला किया और पुलिस है के साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज करती है ..किसी भी कोंग्रेसी नेता की वक्फ हित में कोई प्रतिक्रिया नहीं आती होई उलटे भाजपा समर्थित लोग वहा चक्का जाम आकर लोगों को उकसाने का काम करते है टोंक प्रशासन इस मामले में साफ़ किसी खास दबाव में काम करता हुआ नज़र आता है लेकिन इस हमले की घटना के बाद सरकार को अब नये सिरे से वक्फ संपत्तियों के रखरखाव के लियें कार्य योजना तय्यार करना होगी ..आज कोटा जिला वफ़ कमेटी के सदर हाजी अज़ीज़ अंसारी और सचिव आबिद हुसेन अब्बासी सहित सभी कमेटी के सदस्यों ने टोंक में हमले की घटना की कठोर शब्दों में निंदा की और कातिलाना हमले के हमलावरों को जल्दी ही गिरफ्तार कर दंड दिलवाने की मांग की .....जिला वक्फ कमेटी कोटा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे गए ज्ञापन में मांग की है के वक्फ संपत्तियों पर कब्जा और कब्जेदारों द्वारा पदाधिकारियों पर जान लेवा हमला गंभीर मामला है इसलियें राजस्थान के सभी जिलों की वक्फ सम्पत्तियों के कब्जेदारों के सर्वे करवा आकर उन्हें कब्जेदारों से मुक्त कराने के लिए सरकार ईमानदारी से जेसे नगर निगम और नगर न्यास की संपत्तियों से कब्जे हटाने के लियें अभियान चलाती है ऐसे आभियान चलाए और बिना किसी पक्षपात के सभी वक्फ संपत्तियों से कब्जे हटें कब्जेदारों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज कर उन्हें दंडित भी किया जाये ज्ञ्क्पन में कहा गया है के राजस्थान नये वक्फ कानून के तहत वक्फ संपत्तियों के रख रखाव और कार्य संचालन के लियें भी नये नियम बनाएं जो सर्वे बार बार पन्द्राह सालों से करवाए जा रहे है और सर्वे के नाम पर करोड़ों रूपये अनावश्यक खर्च किये जा रहे है उस सर्वे रिपोर्ट को अब अधिसूचित कर गजट भी प्रकाशित करवाया जाए .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...