आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जुलाई 2012

बारां में कोंग्रेस अध्यक्ष डोक्टर चन्द्रभान मंच से धडाम हुए

राजस्थान के बार जिले में कोई भी कोंग्रेसी जाए उसके साथ कुछ गलत जरुर होता है यह कडवी बात जरुर है लेकिन सच्चाई है ..बारां वालों की बात छोड़ दें लेकिन बाहर से जब भी कोई कोंग्रेसी वहां गया है उसके साथ अनहोनी जरुर हुई है ..पहले अशोक गहलोत प्रमोद भाया द्वारा बुलाये गए विवाह सम्मेलन में गए तो वहां नाबालिगों के जोड़ों के आरोपों को लेकर अशोक गहलोत बदनामी में उलझ गए थे फिर ..अश्क अली टाक जो अभी राज्यसभा सदस्य है बारां गए तो उनका काला मुंह कर बरन के कोंग्रेसियों ने वहीं उन्हें बेईज्ज़त कर दिया ..इसके पहले राजिव गाँधी हो ..इंदिरा जी हों .राहुल जी हों जो भी बारां गया कुछ ना कुछ गडबड जरुर हुई है कभी हेलीपेड का चक्कर तो कभी सुरक्षा का चक्कर तो कभी रात गुजारने का चक्कर ....आज कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फिर बारां में कोंगरे कार्यकर्ता के सम्मेलन के मंच पर थे के मंच धडाम से नीचे गिरा और जो लोग इस मंच के माध्यम से अर्श से फर्श पर पहुंचना चाहते थे सीधे फर्श पर नीचे गिर गए कई लोगों के चोटें भी आयीं ...बात दर असल यह है के डॉक्टर चन्द्रभान जहाँ भी जाते हैं उन्हें कोंग्रेस के नेताओं की शिकायतों का अम्बर मिलता है वोह ना तो डर के मारे कोंग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन बुला पा रहे है और जहाँ सम्मेलन बुलाये है वहां भरतपुर की घटना से डर और खोफ के माहोल में जीने के कारण कार्यकर्ताओं के साथ अपराधियों सा सुलूक करवाकर उन्हें पास बनवाकर सम्मेलन में बुलाने की प्रक्रिया बनाई है ..कल कोटा में डोक्टर चन्द्रभान का स्वागत तो हुआ लेकिन उन्हें यहाँ की राजनीति और सर फुटव्वल के मामले में बेहिसाब शिकायतें दी गयीं ..सभी जानते है यह शिकायतें कचरे की टोकरी में जाएँगी और बार में शायद इन शिकायतों के बोझ के कारण ही कार्यकर्ताओं का यह स्टेज वजन बर्दाश्त नहीं कर पाया और मंच टूट कर बिखर गया खुदा का शुक्र है के किसी के चोटें नहीं आयीं ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...