आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 जुलाई 2012

जंगल बचाओ ...पढ़ बचाओ ..जीवन बचाओ

वन और पर्यावरण सुरक्षा और जाग्रति मामले में आज कोटा जिला वक्फ कीमती में महक वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए जिला वक्फ कमेटी के नायब सदर और विधि सलाहकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के केंद्र और राज्यसरकारों ने वन और पर्यावरण को बचाने देश और समाज को परुषं मुक्त करने के लियें कानून तो बनाये हैं लेकिन उनकी पालना नहीं होने से आज हम सभी जहरीले वातावरण में पल बढ़ रहे है ..उन्होंने कहा के अगर ऐसे ही हालात रहे तो रोज़ जंगल कटते रहेंगे और हमारी सांसे जहरीली हवा के कारण बंद हो जायेंगी ..उन्होंने कहा के हम पेड़ तो लगाते है लेकिन उनकी सुरक्षा नहीं करते उन्हें पालते पोसते नहीं है .....सडकों पर जो पेड़ लगे है वोह सभी डम्बर से घेर दिए गए है जिस कारण इन पेड़ों को पानी नहीं मिलता और पुराने पेड़ टूट कर रोज़ गिर रहे है ..उन्होंने सडकें बनाने और डम्बर करने में ऐसे पेड़ों की जड़ों तक पानी पहुँचाने के लियें जगह छोड़ने का सुझाव भी दिया ......वन विशेषग्य वी के सालवान ने इस अवसर पर कहा के पढ़ हमे ऑक्सीजन के आलावा जिंदगी और जिंदगी जीने के लियें रोज़गार भी देता है उन्होएँ कोटा में मुकंदरा हिल का हवाला देते हुए कहा के दरा अभ्यारणय को अगर नेशनल पार्क घोषित किया जाए साथ ही यहाँ पर्यटन सर्किट बनाया जाए तो कोटा सम्भाग में रोज़गार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे और वन सुरक्षित होने से लोगों का जीवन भी सुरक्षित होगा इस अवसर पर जन्ग्लिशाह बाबा परिसर में व्र्क्षरोपन भी किया गया जिसमे अख्तर खान अकेला और वीके सालवान ने भी वृक्षारोपण किया ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...