आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जुलाई 2012

रेस्पेक्ट वुमेन के जनक इमानदार पुलिस अधिकारी ठाकुर चन्द्रशील को बिना किसी कारण क्यूँ अचानक हटाया किसी भी पत्रकार ने कोई सवाल नहीं उठाया

रेस्पेक्ट वूमेन के जनक पुलिस उप अधीक्षक ठाकुर चन्द्र शील की कोटा सियासत में रेस्पेक्ट नहीं रही है और यही कारन रहा है के अब तक के बहतरीन उप अधीक्षक का कार्य करने वाले इस पुलिस अधिकारी को बिना किसी कारण कोटा से ट्रांसफर कर अजमेर चलता कर दिया गया है ...लेकिन कोटा में ठाकुर चन्द्रशील ने जो प्यार यहाँ की जनता से लिया है उसे कोई सियासत छीन नहीं सकती है आज इनका यहाँ प्रेसक्लब कोटा में स्वागत किया गया ............ठाकुर चन्द्रशील कोटा में ट्रांसफर होकर आये तो यहाँ छात्र और छात्राओं के साथ जोर जबरदस्ती और छेड़खानी के अलग ही हालात थे चन्द्रशील ने अपनी नोकरी के दोरान जड़ को पकड़ा ओर छात्र छात्राओं में अत्विश्वास पैदा करने के लियें निगरानी और उनकी समस्याएं पारिवारिक मित्र बनकर सुनने का आभियान चलाया इसी के साथ कोटा में ठाकुर चन्द्रशील ने रेस्पेक्ट वूमेन का अभियान भी चलाया जिसमे महिलाओं के प्रति रेस्पेक्ट का भाव जाग्रत हो इसका अभियान चलाया गया इस अभियान में कोटा के पत्रकारों को भी उन्होंने शामिल किया आज कोटा प्रेस क्लब में ठाकुर चन्द्रशील का जब स्वागत हो रहा था तब कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारी और कई पत्रकार मोजूद थे यहाँ कोटा में तेनात प्रशिक्षु आई पी एस सिद्धार्थ ....विकास शर्मा भी थे साथ ही लाखेरी की उपाधीक्षक अनुज शर्मा भी मोजूद थी ....दोस्तों अखबारवालों का चन्द्रशील के प्रति जो प्यार था वोह दिखावटी था या मुखोटा यह तो कह नहीं सकते लेकिन एक बात जरुर कचोटती है के बहतरीन कार्य कर रहे इमानदार अधिकारी चन्द्रशील को अचानक बिना किसी कारण सिंगल आर्डर निकल कर कोटा से हटा कर अजमेर लगा दिया जाता है ठाकुर चन्द्रशील तो खेर अनुशासित सिपाही है उनकी तो मजबूरी है लेकिन इनकी ईमानदारी और निष्पक्षता का दम भरने वाले कोटा के एक पत्रकार ने सरकार के सी अचानक बे वजह ट्रांसफर पर कोई सवाल खड़ा नहीं किया है ..यह सवाल मुझे और कता के शहर के लोगों को कचोटने लगा है ..कहीं उन्हें उनके अधीनस्थ काम सीख़ रहे आई पी एस प्रशिक्षु अधिकारीयों की हेंकड़ी और बाल बुद्धि का तो शिकार नहीं होना पढ़ा यह एक सोचनीय प्रश्न है ..............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...