आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 जुलाई 2012

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक फफक कर रो पढ़े

आज राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक के मरहूम भाई और मदरसा इंस्पेक्टर मोलाना समी के सेम की फातिहा थी ..स्टेशन लोको कोलोनी स्थित नूरी मस्जिद में इस सेम की फातिहा में हम भी कोटा शशर काजी अनवर अहमद साहब ...हाजी मुमव्वर ..पार्षद इमरान के साथ पहुंचे थे ..शहर काजी कोटा ने मस्जिद में पारा पढ़ा और जब फातिहा का दोर खत्म हुआ तो मोलाना फजले हक के पास दिवंगत मोलाना समी का सात साल का बेटा आकर बता और मस्जिद में उसने एक नात सुनाने की रुंधे हुए गले से कोशिश की ..उसके बाद मोलाना फजले हक ने कहा के म़ोत सभी को आनी है ..लेकिन उसके करम मरने वाले की यादगार होते है उन्होंने कहा के अच्छे आमाल ...शिक्षा के तहत मोलवी मोलाना छोड़े गए शागिर्द ..सद्काए जरिया के तहत आम जनता की सुविधा के लियें करवाए कार्य सद्काए जरिया होने से सवाब देता है इसी बीच मोलाना फजले हक उनके दिवंगत भाई को याद फूट फूट कर रो पढ़े पहले तो उन्होंने रुलाई रोकने की कोशिश की फिर जब वोह हर गए तो फफक पढ़े और शहर काजी अनवर अहमद सहित कई मोलानाओं ने उन्हें सांत्वना दी ...यह केसा मंज़र यह यह केसी खुदा की मसलेहत है के एक हंसता खेलता व्यक्ति अचानक चल बसा और उसके मासूम बच्चे ज़रोकातर है कहने को तो मोलान फजले हक ने भाई होने के नाते परिजनों को सम्भालने हिम्मत बंधने की कोशिश की लेकिन भाई की इस तरह की जुदाई वोह खुद भी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है और रह रह कर उनका बुरा हाल है खुदा दिवंगत मोलाना समी के परिजनों और मित्रों को इस संकट और दुःख की घडी से उभरने की हिम्मत और होसला दे और मोलाना समी ने जो अधूरे काम छोड़े है उनको उनके साथियों और रिश्तेदारों को पूरा करने की ताकत दे ..आमीन सुम्मा आमीन ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

1 टिप्पणी:

  1. Asslamoaleyekum. I am Sabir khan from banswara rajsthan. and i want to help to poor muslim people. and i want to open a trust like NGO by that i can help to needy people please contact me 9887229090

    जवाब देंहटाएं

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...