आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 जुलाई 2012

राहुल गाँधी की सक्रिय राजनीती में आने की घोषणा और उनके द्वारा चलाए जाने वाले शुद्धिकर्ण अभियान से शरद पंवार घबरा गए है

देश की सक्रिय और सर्वोच्च राजनीति में जेसे ही राहुल गाँधी ने सक्रिय होने के मामले में अपनी स्वीक्रति दी वेसे ही कोंग्रेस और उसके गठबंधन दलों के भ्रष्ट और बेईमान दागी नेताओं को सांप सूंघ गया और उनकी नीन्द हराम हो गयी है क्योंकि उन्हें पता है अपने घर भरने के काम अभी तक जो भी चल रहे थे अब इसे बंद करना होगा और अगर पकड़े गए तो बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ............
शरद पंवार ने किसी भी सूरत में कभी भी कोंग्रेस को आँख नहीं दिखाई है लेकिन अचानक राहुल गाँधी की सक्रिय राजनीति में आने की स्वीक्रति से उनके होश उड़ गए है और उन्होंने बहाना बनाकर इस्तीफे की बात कही है ..सही बात तो यह है के शरद पंवार और उनके समर्थक गाँधी परिवार की सर्वोच्चता से शुरू से ही जलन रखते है और इसीलियें इन्होने सोनिया गाँधी को विदेशी बताकर कोंग्रेस छोड़ दी थी आज यही लोग यु ई ऐ अध्यक्ष के रूप में सोनिया गाँधी को अपना मालिक मानकर उनके इशारे पर नाच रहे है लेकिन जब राहुल गाँधी की सक्रियता का एलान हुआ तो प्रफुल्ल पटेल और शरद पंवार अब तक के जो घोटाले हुए है उनकी पोल खुलने के डर से घबरा गए है हालात यह है के वोह अब कोंग्रेस को ब्लेकमेल करने की कोशिश कर रहे है ..शरद पंवार ने पहले तो इस्तीफे का नाटक किया जो इस्तीफा उन्हें राष्ट्रपति को देना चाहिए था वोह नोटंकी के तहत मनमोहन प्रधानमन्त्री जी को दिया और मनमोहन तो शरद पंवार के सभी पाप जानकर भी उसमे हिस्सेदार बने बेठे है उनकी ख़ामोशी ने देश में महंगाई और तबाही फेलाई है ....अब शरद पंवार की मांग हास्यास्पद है कहते है गवर्नर हमारा बनाओ ..तारिक अनवर को उप सभापति राज्यसभा बनाओ इतने दिनों से क्यूँ खामोश थे जो अचानक यह सब बातें याद आ गयी .................तो जनाब शरद पंवार अकेले ही ऐसे नहीं है जो राहुल गाँधी की सक्रिय राजनीति में आने से घबरा रहे है ऐसे कोग्न्रेस में भी है जो घबरा रहे है क्योंकि अभी तक तो राहुल की राजस्थान सहित कई जगह सभी प्रयासों के बावजूद भी नहीं चल पाई है लेकिन सीधे पावर में आने के बाद निर्णय की क्षमता होने के बाद तो राहुल गाँधी सीधा कचरा साफ़ करने का काम कर कोंग्रेस और सरकार शुद्धिकरण अभियान चलाएंगे और इस अभियान में कई बड़े दिग्गज सफ़ेद पोश चोर नेता शहीद होकर ही रहेंगे ..बस इसीलियें शरद पंवार घबरा गये है वरना उनकी तो उम्र कटी बुत कड़े में अब आखरी वक्त में क्या खाक मुसलमान होंगे ..उनके लियें तो यही कहा जा सकता है के कुछ तो मजबूरिय है वरना हर शख्स यूँ बेवफा नहीं होता ....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...