आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जुलाई 2012

राजस्थान मदरसा बोर्ड के इंस्पेक्टर जनरल और मोलाना फजले हक के भाई मोलाना सामी के निधन से वक्फ और मदरसा बोर्ड सदमे में

कहते हैं जिंदगी पर इतना गुमान ना कर ..ना जाने कब तेरी साँसे थम जाएँ ..आज खिलखिलाता है तो ..आज दूसरों पर गुर्राता है तू ..तेरा यह गुमान ना जाने कब मिटटी में मिल जाए ..जी हाँ यह एक कडवा सच है ..कुल्लो नफ्सुल जाय्क़तुल म़ोत हर इन्सान को म़ोत का मजा चखना है ....ना जाने कब किसकी सनसेन थम जाएँ यह ना तो हमे पता है न तुम्हे न ही उसे जिसकी सांसे थमने वाली है ..कल कोटा जिला वक्फ कमेटी की तरफ से वक्फ जायदादों के विकास पर सरकारी घोषणाओं का एक बढ़ा कार्य्रक्रम था .....हालात यह थे के जिला वक्फ वक्फ कमेटी कोटा कर्मचारी संघ के संरक्षक और राजस्थान मदरसा बोर्ड के मदरसा इन्स्पेक्टर मोलाना सामी सभी कामों में पेश पेश थे और बढ़ चढ़ कर अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे थे उन्होंने महमानों का स्वागत सत्कार भी किया ..मदरसा बोर्ड से दिए जाने वाले कम्प्यूटर और सहायता राशी का वितरण भी किया ...करीब दस बजे कार्यक्रम खत्म हुआ और मोलाना समी अपने घर पहुंचे वोह घर पर खाने की तय्यारी में थे के अचानक दिल में दर्द उठा और खुदा ने उनसे उनकी सांसे छीन लीं ..सभी कोशिशों के बावजूद भी कोटा के डोक्टर उन्हें बचा नहीं सके ...खुदा उनकी रूह को सुकून और जन्नत नसीब करे मोलाना समी राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमेन मोलाना फजले हक के रिश्ते के भाई भी थे उनकी म़ोत से कोटा के सभी लोगों को सदमा है खासकर मदरसा बोर्ड और वफ़ कर्मचारियों में शोक की लहर दोड़ गयी है आज उनके पार्थिव शारीर को दिन में सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा ...मोलाना सामी की सी म़ोत ने कोटा के लोगों को झकझोर दिया है ..............कल फंक्शन के दोरान राजसथान वक्फ बोर्ड के सदस्य और सर्वाद शरीफ दरगाह के मुताव्वाली युसूफ साहब के भी दिल में तकलीफ के बाद उन्हें कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है खुदा उन्हें सहत्यब करे और लम्बी उम्र दे खुदा से बस यही दुआ है ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

2 टिप्‍पणियां:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...