आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जुलाई 2012

हामिद ने दिया था 'आधी रात को धोखा', नहीं देंगे समर्थन


नई दिल्ली. एनडीए की ओर से बीजेपी नेता जसवंत सिंह उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी को चुनौती देंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बतौर एनडीए उम्मीदवार जसवंत सिंह के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि जिस तरीके से शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन लोकपाल पर चर्चा के दौरान हामिद अंसारी ने सदन को स्थगित किया था, उसे देखते हुए एनडीए उन्हें 'वॉकओवर' देना नहीं चाहती थी।
आडवाणी ने कहा, 'राष्ट्रपति पद पर सर्वसम्मति के लिए हमने कहा था कि आपने पहले राय नहीं मांगी तो इस बार प्रधानमंत्री ने हामिद अंसारी के लिए समर्थन मांगने के लिए बातचीत की। इस बार पहले बात करने की रस्म अदायगी हुई। मैंने उनसे यही कहा कि हम पार्टी में भी बात करेंगे और एनडीए में भी बात करेंगे फिर निर्णय लेंगे। सर्वसम्मति से यह राय बनी कि हमे हामिद अंसारी को वॉकओवर नहीं देना चाहिए। हामिद की उम्मीदवारी पर हमारी आपत्ति के दो कारण हैं। पहला तो लोकपाल पर चर्चा के समय अंसारी का राज्यसभा को स्थगित करना और दूसरा महिला आरक्षण बिल जब राज्यसभा में लाया गया था, तब भी हामिद अंसारी ने विरोध करने वाले सांसदों को मार्शल बुलवाकर बाहर निकलवा दिया था।'
गौरतलब है कि लोकपाल पर चर्चा के दौरान शीत सत्र के अंतिम दिन हामिद अंसारी ने राज्यसभा की कार्रवाई को रात को 12 बजते ही स्थगित कर दिया था। तब एनडीए ने इसे लोकतंत्र का 'काला दिन' और 'आधी रात का धोखा' करार दिया था।
लालकृष्ण आडवाणी ने मीडिया को यह भी बताया कि उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के तौर पर जेडी(यू) अध्‍यक्ष शरद यादव के नाम पर भी चर्चा हुई लेकिन वह चुनाव लड़ने के इच्‍छुक नहीं थे । उन्‍होंने दावा किया कि जसवंत सिंह के नाम पर पूरा एनडीए साथ है। इस बैठक में शरद यादव भी मौजूद रहे। एनडीए के दो अहम सहयोगी दल जेडी (यू) और शिव सेना राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार पी. ए. संगमा के बजाय यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन कर रहे हैं।

उपराष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के तौर पर अपने नाम का ऐलान होने के बाद जसवंत सिंह ने कहा कि वह चुनाव में गैर-एनडीए और तृणमूल कांग्रेस जैसे यूपीए के सहयोगी दलों से भी अपने लिए समर्थन मांगेंगे। आडवाणी ने कहा कि एनडीए जसवंत सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एआईडीएमके, बीजेडी और अन्‍य पार्टियों से संपर्क करेगा। जनता पार्टी के अध्‍यक्ष सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने उम्‍मीद जताई है कि उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्‍मीदवार की जीत होगी।

जसवंत ने कहा कि उन्‍हें जयललिता, नवीन पटनायक और ममता बनर्जी से भी समर्थन की उम्‍मीद है। हालांकि जसवंत की उम्‍मीदवारी का ऐलान होने के बाद तृणमूल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल गोपाल कृष्‍ण गांधी को उपराष्‍ट्रपति पद के लिए उम्‍मीदवार बनने का प्रस्‍ताव भेजा था लेकिन उन्‍होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...