आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

04 जून 2012

शिक्षा ही लोगों को बहतर इन्सान बनाती है ...आई जी कोटा रेंज अमृत कलश

सभी वर्ग जाती समाज के लोगों को शिक्षा से जुड़ना चाहिए और शिक्षा ही किसी को भी बहतर इंसान बनाने में मदद करती है ..लोग शिक्षित होंगे तो अच्छा समाज बनेगा और अच्छा समाज बनेगा तो अच्छा देश बनेगा ..उक्त उदगार प्रकट करते हुए आज यहाँ कोटा में जिला वक्फ कमेटी द्वारा आयोजित हाडोती के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में बोलते हुए कोटा रेंज के आई जी अमृत कलश ने ..कहा के बच्चों मेरे माता पिता भी शिक्षक थे और उनकी शिक्षा की वजह से ही आज में इस मुकाम पर पहुंचा हूँ ..उन्होंने सभी प्रतिभावान बच्चों को आशीर्वाद दिया और आगे बढ़ते रहने ..महनत और लगन से अपने लक्ष्य की तरफ चलते रहने की सलाह दी ..उन्होंने कहा के यही उनकी कामयाबी की कुंजी है ..आई जी कोटा रेंज अमृत कलश ने इस अवसर पर उनके पिता द्वारा लिखित मानवता का पाठ पढाने वाली एक कविता भी पढ़कर सुनाई जिसे सुनकर सभी बच्चों ने सत्य महनत और लगन से अपना लक्ष्य हांसिल करने का प्रण लिया ......कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए कोटा के शहर काजी अलहाज अनवार अहमद ने कहा के मुझे ख़ुशी है के आज कोटा में ही नहीं पुरे देश में इल्म का माहोल है मुस्लिम समाज के बच्चे दिनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम भी ले रहे है और आज इसीलियें जहां जिस मोड़ पार देखो प्रतिभावान बच्चों में मुस्लिम बच्चों का नाम सरे फेहरिस्त रहता है उन्होंने कहा की तालीम लोगों को इंसान बनाती है और बुराइयों से बचा कर अच्छाई की तरफ ले जाती है ..शहर कई ने कहा के इसीलियें कहते है के इल्म हांसिल करो साडी बुराइयां दूर हो जायेंगी .....कार्यक्रम में नवनियुक्त सदस्य राजस्थान मदरसा बोर्ड डोक्टर इकराम ने खुद के सम्मान समारोह के बाद कहा के मुझे ख़ुशी है के में इल्म से जुड़ा हुआ हूँ में मदरसा शिक्षा का मेम्बर हूँ जबकि खुद तकनीकी शिक्षा से जुडा हूँ ..उन्होंने कहा के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेटी पढाओ बेटी बचाओं का नारा दिया है जिसे हमारी बेटियों ने साकार कर दिखाया है आज घर घर बच्चियों को इल्म से जोड़ा गया है और सभी स्थानों पर मेरिट में आने वाली छात्राओं में मुस्लिम छात्राओं की संख्या ज़्यादा होती जा रही है . डोक्टर इकराम ने कहा के जब हम देखते है के बेस्ट टेलर मुसलमान ..बेस्ट कारीगर ..मुसलमान ..बेस्ट मिस्त्री मुसलमान ..बेस्ट एक्टर मुसलमान ..बेस्ट प्रशासक और बेस्ट वैज्ञानिक ऐ पी जे अब्दुल कलम तो हमारा सर फखर से ऊँचा हो जाता है ..........राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात फ्रंट के अध्यक्ष एजाज़ अहमद अज्जू भाई ने कहा के तालीम से ही रौशनी मिलती है और रौशनी से ही अँधेरा दूर होता है इसलियें आज का जो माहोल है हमे नये आधुनिक हबर्ट की तरफ ले जा रहा है और उसमे मुस्लिम बच्चे सरे फहरिस्त है ...कार्यक्रम में सहारा एजुकेशन सोसाइटी के लियाक़त अली अंसारी ने सभी बच्चों की होसला अफजाई के लियें उन्हें नक़द राशि भी वितरित की ...कार्यक्रम का संचालन करते हुए वक्फ कमेटी के नायब सदर एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने कहा के आई जी कोटा रेंज ने अल्प समय के बुलावे पर प्रतिभावान बच्चों की होसला अफजाई के लियें हमारा निमंत्रण स्वीकार किया ..उन्होंने कहा के आई जी अमृत कलश ने अपने प्यार और आशीर्वाद का कलश अमृत से भर कर प्रतिभावान छात्र छात्राओं के मुस्तकबिल को रोशन करने और उनके मार्गदर्शन के लियें उंडेल दिया है ...जिला वक्फ कमेटी के सचिव एडवोकेट आबिद अब्बासी ने इस अवसर पर कहा के जिला वक्फ कीमती द्वारा इकरा २०१२ के नाम से शुरू किया गया कार्यक्रम अब हर साल जारी रहेगा और हर साल प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा ......कार्यक्रम में बोलते हुए अल्फ्लाह वेलफेयर सोसाइटी के रफ़ीक बेलियम ने कहा के इल्म से दुनिया रोशन होती है और उनी अल्फ्लाह सोसाइटी इस रौशनी को फेलाने के लियें प्रुई महनत और लगन से लगी हुई है उन्होंने कहा के बच्चों को पढाई में कोई कठिनाई नहीं आना चाहिए .........कार्यक्रम का आगाज़ जिला वक्फ कमेटी के सदर हाजी अज़ीज़ अंसारी ने तिलावते कुरान के साथ किया ..उसके बाद जमील कादरी नात्खान ने अपने बहतरीन नात पेश कर खूब वाह वाही लुटी ....कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती रुखसाना ..हाजी शरीफ पठान ..लतीफ़ मंसूरी ...सुल्तानपुर के उप प्रधान रईस खान ...बी एस ऍन एल कर्मचारी संघ के मुनाफ पठान ..गागरों दरगाह कमेटी के हाजी अब्दुल वाहिद उर्फ़ मुन्ना भाई .......वाहिद भाई नूरी ..मोमिन कोंफ्रेंस के अब्दुल र्जाल अंसारी ..कोंग्रेस के हफ़ीज़ अंसारी ...नईम दानिश .जिला वक्फ कमेटी के असलम अंसारी ..नसरुद्दीन अंसारी ..प्रोफ़ेसर मुमताज़ आलम ...सम्भागीय संयोजक तबरेज़ पठान ..चाँद भाई ....हाजी शहीद मुल्तानी ..रोनक खान अल्पसंख्यक मामलात प्रोग्राम अधिकारी मदम रोनक खान ..इंसाफ आज़ाद नायब सदर वक्फ कमेटी कोटा ..मोलाना सईद मुख़्तार ..महमूद आलम ....शाह समाज के हाजी जमील अहमद और सलीम मोहम्मद खान एडवोकेट सहित कई लोगों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं की होसला अफजाई की ...कार्यक्रम में कोटा बूंदी झालावाड के सत्ताईस लोगों को सम्मानित किया जिनमे जोया कहां ..जुनेद अहमद ....जवेरिया अख्तर ..फरहीन अब्बासी सहित अट्ठाईस लोग शामिल थे ..इस अवसर पर वक्फ कमेटी ने इकत्तीस लोगों को छात्रवृत्ति के चेक भी वितरित किये ..............कार्यक्रम की सम्फलता के लिए वक्फ कमेटी के सदर हाजी अज़ीज़ अंसारी और सचिव आबिद अब्बासी ने सभी का शुक्रिया अदा किया .............अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...