आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जून 2012

22 के बाद शुक्र के सीधे चलते ही बनेंगे अच्छी बारीश के योग


ग्रीष्म ऋतु जाने को है और सभी को इंतजार है झमाझम बारीश का ताकि गर्मी से कुछ राहत मिल सके। भले ही देश के कुछ क्षेत्रों में बारीश का दौर शुरु भी हो चुका है लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वर्षा ऋतु का प्रारंभ 20 जून, बुधवार से होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार 22 जून के बाद अच्छी वर्षा के योग बन रहे हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष शर्मा के अनुसार 22 जून को सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर सूर्य, मिथुन लग्न में आद्र्रा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चंद्रमा के कारण शुरुआत में अल्पवृष्टि का योग बनेगा किंतु शुक्र मेघेश होने से एवं सूर्य एवं बुध का जल राशि में होने से तथा वर्ष के राजा एवं मंत्री दोनों शुक्र होने से शुक्र के मार्गी होते ही अच्छी वर्षा के योग बनेगें।

इस वर्ष नव मेघों में आवर्त नामक मेघ वर्षा करेगें। रोहिणी वास पर्वत में समय निवास कुंभकार के घर होगा। इस वर्ष वर्षा के विश्वा 17 हैं। इस वर्ष जल स्तम्भ उत्तम होने से नदियों, तालाब व कुएं आदि जल से परिपूर्ण हो जाएंगे। कुल 48 वर्षा के योग निर्मित होगें, जिसमें आषाढ़ में 13, श्रावण माह में 12, प्रथम भादव माह मे 10 , द्वितिय भादव माह में 8 तथा आश्विन में 5 वर्षा के योग हैं।


1 टिप्पणी:

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...