आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 मई 2012

अमेरिका को चुनौती: ड्रोन को मार गिरा सकता है पाकिस्‍तान!




इस्लामाबाद.पाकिस्तान के विवादास्पद परमाणु वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अमेरिका को एक तरह से चुनौती दी है। खान ने कहा है कि पाकिस्तान के पास ऐसे हथियार हैं, जो अमेरिका के ड्रोन हमलों का जवाब दे सकते हैं। विवादित परमाणु वैज्ञानिक ने कहा है कि उन्होंने 15 साल पहले काहूता में ऐसी मिसाइल बनाई थी, जो ड्रोन को मार गिरा सकती है।

पाकिस्तान के अखबार 'द नेशन' ने डॉ. खान के हवाले से लिखा है कि बाहरी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान की सुरक्षा बेहद मजबूत है, लेकिन पाकिस्तान के अंदरूनी हालात को देखते हुए असली खतरा देश के भीतर से है। डॉ. खान ने कहा, 'हमने योजना बनाई थी कि देश प्रगति, शिक्षा और औद्योगिक विकास पर ध्यान देगा, लेकिन शासकों ने जनता के पैसे को जमकर लूटा है।'

वैज्ञानिक खान ने कहा कि पाकिस्तान 1983 में ही परमाणु ताकत बन गया था। लेकिन तब की जनरल जिया उल हक की सरकार ने अफगान जिहाद और उससे जुड़ी कई गतिविधियों को देखते हुए उन्हें परीक्षण की इजाजत नहीं दी थी। इस वजह से पाकिस्तान ने ये परीक्षण 1998 में किए। खान ने कहा, 'हम लोग 1983 से तैयार थे इसी वजह से मैं चाहता था कि पाकिस्तान भारत से पहले परमाणु हथियारों का परीक्षण कर ले।' उनके मुताबिक, 'जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया तो पाकिस्तान सरकार हिल गई थी। हमें भारत से ऐसे कदम की उम्मीद नहीं थी। तब की सरकार के पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वह भारत को मुंहतोड़ जवाब दे सके। इसलिए मुझे और मेरी टीम को दखल देना पड़ा।'

गौरतलब है कि अमेरिका डॉ. एक्यू खान पर यह आरोप लगाता रहा है कि उन्होंने ईरान और उत्तर कोरिया को चोरी छुपे परमाणु हथियार तैयार करने की तकनीक मुहैया कराई है। इसी के तहत उन्हें पाकिस्तान में कई साल नज़रबंद रखा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...