आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 मई 2012

राजस्थान में कोंग्रेस शासन के पुलिसकर्मी राहुल और महात्मागांधी का अपमान करने वालों को नहीं पकड़ते ..युवक टंकी पर चढ़े

दोस्तों फेसबुक पर निरंतर चल रही स्तरहीन सामग्री और आपराधिक कृत्य को रोकने में केंद्र और राजस्थान की सरकार नाकाम साबित हुई है ..मजेदार बात तो यह है के फेसबुक और दूसरी सोशल साइटों पर अधिकतम कोंग्रेस के नेताओं खासकर राहुल गाँधी सोनिया गाँधी और कई दुसरे लोगों का अपमान लगातार चल रहा है ..इन दिनों नाथूराम गोडसे जेसे हत्यारे का महिमा मंडन और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का अपमान इस सोशल साईट पर आम हो गया ऐसा लगता है जेसे फेसबुक और दूसरी सोशल साइटों में जंगल का कानून है ,,,,देश की अज़ीम हस्तियों को अपमानित करने से इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है नतीजा सामने है के इनकी होसला अफजाई सरकार की चुप्पी से इस कदर हो गयी है के अब सरेआम किसी भी साईट पर योजना के तहत राष्ट्रपिता हों चाहे सोनिया गाँधी हो चाहे राहुल गाँधी हो चाहे मनमोहन सिंह हो सभी का अपमान नहीं यह तो छोटा शब्द है घोर अपमान आम बात हो गयी है .........पिछले दिनों मेने राहुल गाँधी और प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह का नग्न अश्लील चित्र प्रकाशित करने वाले के खिलाफ कोटा के केथुनिपोल थाने में मुकदमा दर्ज करने का दुस्साहस किया यकीन मानिए राजस्थान में कोंग्रेस की सरकार ..कोटा सहित राजस्थान के सभी कोंग्रेसियों का मेने दरवाज़ा खट खटाया खुद प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष डोक्टर चन्द्रभान तक यह बात पहुंचाई के अजीब बात है राजस्थान में सरकार कोंग्रेस की पुलिस कोंग्रेस की और कोंग्रेस के वरिष्ट नेताओं का अपमान करने वालों को पुलिस नहीं पकडती मेने आई जी कोटा रेंज..डी जी राजस्थान..मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ....जनभाव अभियोग प्रकोष्ठ ..विधानसभा अध्यक्ष एम एल ऐ ..एम पी सभी को यह दास्ताँ सुनाई के पुलिस राहुल गाँधी और प्रधानमन्त्री मनमोहन का अपमान करने वालों को कोंग्रेस का राज होने पर भी नहीं पकड़ रही है लेकिन जनाब जब सरकार नाकारा हो तो उनके नेताओं की नंगी तस्वीरें बनाने वाले प्रकाशित करने वाले मजे में रहते हैं यहाँ भी यही हुआ एक अजमेर के अपराधी जनाब अपनी फेसबुक बंद कर भाग गए बस पुलिस ने फ़ाइल बंद कर दी ..जिस मामले की मोनिटरिंग मुख्यमंत्री कोंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष खुद कर रहे हो और पुलिस का ऐसा बचकाना गेर जिम्मेदाराना जवाब संतोषप्रद मानकर फ़ाइल बंद कर दी जाये तो या तो यह सभी लोग राहुल गाँधी और मनमोहन से नाराज़ है वोह नहीं चाहते के इन लोगों का अपमान करने वालों को सजा मिले और या फिर उनकी पुलिस में अब कोई पकड़ नहीं बची है एक अदना सा पुलिसकर्मी उन्हें गुमराह कर अपराधों और गंभीर अपराधों की फाइलें बंद कर देता है और यह मान लेते है ..लेकिन जनाब अब निरंतर हो रहे इस अपमान और सरकार खासकर राजस्थान सरकार की चुप्पी कोंग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं के आक्रोश का कारण बन गया है ..राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और कोंग्रेस के दुसरे नेता राहुल गांधी और अन्य का फेसबुक पर अपमान और मानमर्दन करने वालों के खिलाफ जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की ..बूंदी जिले की पुलिस ..प्रशासन राजस्थान सरकार ..राजस्थान की साइबर सेल खामोश रही दोषियों को दंडित नहीं किया तो जनाब इन युवा कोंग्रेसियों ने बूंदी में पानी की टंकी पर चढ़ कर पुलिस और सरकार के निकम्मे पन के खिलाफ जाना देने की कोशिश की बढ़ी मुश्किलों में उन्हें समझा बुझाकर नीचे तो उतर लिया गया लेकिन इस कोंग्रेस की राजस्थान सरकार में कोंग्रेस के लगाये गए पुलिस अधिकारीयों ने सोशल साइटों पर महात्मा गाँधी और राहुल गाँधी सहित दुसरे नेताओं का अपमान करने वालों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है और सरकार तो सरकार है सरकार ने इन निकम्मे पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ अब तक इस लापरवाही के लियें कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उन्हें दंडित नहीं किया है ताकि भविष्य में वोह ऐसा ना कर सकें तो जनाब है न मजेदार बात राजस्थान में कोंग्रेस का शासन कोंग्रेस के मलाईदार पोस्टों पर लगाये पुलिस अधिकारी और कोंग्रेस के ही बढ़े नेताओं का अपमान लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हा हा हा हा ..................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...