आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2012

यह देश का लोकतंत्र है जहाँ सांसद महीनों जेल में रहने के बाद भी न तो निलम्बित होता है और ना ही बर्खास्त वोह तो संसद में मजे करता है

दोस्तों हमारा भारत महान विश्व का सबसे बढ़ा लोकतंत्र लेकिन इस लोकतंत्र की अजीब बात यह है के यहाँ अगर कोई सरकारी कर्मचारी किसी अपराधिक मुकदमे में जेल चला अजय तो चोबीस घंटे की जेल के बाद उसका नोकरी से निलम्बन और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू हो जाती है फिर इस मामले में चाहे चपड़ासी हो चाहे प्रशासनिक अधिकारी कोई भेदभाव नहीं रहता लेकिन दूसरी तरफ जो देश के लियें कानून बनाते है संसद में बेठ कर देश को मर्यादाओं का पाठ पढाते है देश की सुरक्षा अस्मत के ठेकेदार होते है उन पर यह नियम लागू नहीं होता जनाब ऐसे लोग जेल में जाते है गुर्राते है और फिर संसद में ठहाके लगाते है कितनी अजीब बात है के कोनीमोझी..सुरेश कलमाड़ी ..ऐ राजा और ना जाने कितने विधायक कितने सांसद भ्रष्टाचार के मामलों में कई दिनों ..कई महीनों तक जेल में रहते है और फिर यही लोग संसद में जाकर जनता को ईमानदारी और मर्यादाओं का पाठ पढ़ते है तो है न मजेदार लोकतंत्र जहां अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक कानून है के नोकर या अधिकारी कोई गलती करे तो उसका निलम्बन ...उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही और अगर सांसद ..विधायक मंत्री कुछ क्या बहुत बढ़ी गलती बहुत बढ़ा अपराध भी कर ले तो उसके लियें ना कानून ना मर्यादा ना सिद्धांत ना ही संसद का कोड ऑफ़ कन्डक्ट बस जनाब जेल से निकले नहाए धोये और फिर से संसद में मजे करते है इनके निलम्बन इनकी बर्खास्तगी का कोई कोड ऑफ़ कन्डक्ट इस देश में नहीं है यह तो अंग्रेजों से भी खतरनाक काला कानून हुआ न जबकि क्विन एलिजाबेथ दागी एजेंटों को तो सजा देती थी लेकिन यहाँ तो यह भी नहीं है खाते है और गुर्राते है शायद इसी का नाम मेरे भारत का लोकतंत्र हो गया है .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...