आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मई 2012

जोया खान ने बारहवी मेरिट में नवां स्थान प्राप्त कर कोटा का गोरव बढाया है

दोस्तों कहते है के हिम्मत अगर है ..लक्ष्य अगर है और उस लक्ष्य प्राप्ति के लियें आप महनत और लगन से लग जाते है तो कामयाबी आपके कदम चूमती है यह साबित कर दिखाया है कोटा के विज्ञाननगर के एक स्कुल में बारहवीं में पढने वाली छात्रा जोया खान ने वोह बारहवीं विज्ञान परीक्षा में हाडोती में दुसरे और राजस्थान में नवें नम्बर पर आई है ........एक अध्यापक अब्दुल रहीम की बच्ची गुड्डी की लाल है यह तो दसवीं की मेरिट के दोरान ही सभी को पता था लेकिन कुदरत और परीक्षाओं के कुप्रबंध के चलते उसे दसवी में जब पता चला के उसका नाम मेरिट में नहीं है तो उसे विशवास ही नहीं हुआ उसने कोपियों की दुबारा जान्च कराई और अपने भरोसे पर वोह खरी उतरी द्बारा कोपियों की जान्च में उसके नंबर बढ़े और फिर वोह दसवीं की मेरिट में आ गयी लेकिन कोटा जिला प्रशासन इस बीच मेरिट में आने वाली बच्चियों को सम्मानित कर चुका था ..दुबारा इसके सम्मान के लियें कोई तय्यार नहीं था सभी इसका उत्साहवर्धन करने की जगह टालमटोल कर रहे थे ..इनके पिता और बढ़े पापा मेरे मित्र है पिता अध्यापक हैं और बढ़े पापा रईस खान सुल्तानपुर कोटा पंचायत के उप प्रधान है उन्होंने मुझे भी बताया हमने वर्मन जिला कलेक्टर जी एल गुप्ता को सारी कहानी बताई कलेक्टर ने कहा के बच्ची का हक नहीं मारा जाएगा और उसे उसकी महानत का सम्मान जरुर मिलेगा ..और इस जुस्तजू के बाद जोया खान को जिला प्रशासन ने गणतन्त्र समारोह में सम्मानित किया तभी से जोया खान के दिल में एक आग थी एक लगन थी और वोह कोटा का सर गर्व ऊँचा करने की कोशिशों में जुट गई खुदा ने उसकी सुनी और आज जब परिणाम आये तो वोह फिर से बारहवीं विज्ञान में राजस्थान में नवें नम्बर पर और हाडोती कोटा बूंदी झालावाड बार जिलों में दुसरे नम्बर पर है तो दोस्तों कोई काम नहीं है मुश्किल जब किया इरादा पक्का यह नारा जोया खान ने बुलंद किया है उसके होसले उसकी हिम्मत उसकी महनत और लगन कामयाबी को सलाम ..................अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...