आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मई 2012

आसान नुस्खे: होंठो को गुलाब की पंखुडिय़ों सा बनाने के लिए


गुलाब की पंखुडिय़ों से सुंदर-सुंदर नेचुरल गुलाबी होठ तो सभी चाहते हैं लेकिन सभी के होंठ गुलाबी नहीं होते हैं। इसीलिए बहुत सी महिलाएं अपने होंठो को सुन्दर दिखाने के लिए लिपस्टिक का प्रयोग करती हैं। लेकिन लिपस्टिक के लगातार प्रयोग से अक्सर होठों की प्राकृतिक सुन्दरता खत्म हो जाती है और होठ काले पडऩे लगते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य कारणों से भी होंठ काले पड़ जाते हैं।अगर आप अपने होठों के फटने या कालेपन से परेशान हैं तो टेंशन न लें, नीचे दिए जा रहे कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप अपने होठों की सुन्दरता को चार चांद लगा सकते हैं....

- होठों को रूखेपन और फटने से बचाने के लिए थोड़ी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर धीरे धीरे होठो पर मालिश करें।

- रात में सोते समय सरसों के तेल को गुनगुना कर अपनी नाभि पर लगाएं। इससे होठों की सुंदरता बनी रहेगी।

- अगर आपके होठों पर पपड़ी जम जाती है तो बादाम का तेल रात को सोते समय होंठो पर लगाएं।

- होंठो के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडिय़ों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर इस मिक्सचर को रोजाना अपने होंठों पर लगाएं होंठ गुलाबी होने लगेंगे।

- दही, मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर मलने से आपके होंठ हमेशा गुलाबी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...