आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मई 2012

राजस्थान के बेघर लोगों को घर देने के लियें कामयाब प्रशासक साबित होंगे आवासन आयुक्त टी रविकांत


दोस्तों आप है टी रवीकान्त जो एक कुशल प्रशासक ..कामयाब अधिकारी और निष्पक्ष न्यायविद साफ़ गो शख्सियत के धनि है ........इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद एक कुशल प्रशासक बनकर समाज और व्यवस्था सुधार का संकल्प लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में बहतरीन अंकों से पास होने वाले यह टी रवी कान्त जी अपने बहतर और कुशल प्रबंधन का जलवा झुंझुनू..भरतपुर कोटा सहित पांच महत्वपूर्ण और संवेदन शील जिलों में बता चुक है .कितना ही अशांत अव्यवस्थित जिला हो इन्होने अपना कार्यभार सम्भालते ही वहां परिस्थितियाँ जादुई शक्ति की तरह बदल दी है ..ना काहू से दोस्ती ना काहू से बेर ..ना किसी का डर ना किसी से प्यार ना किसी की सिफारिश ना किसी का दुलार बस जो जनहित में है वही करना है फिर चाहे मिडिया नाराज़ हो चाहे नेता जी नाराज़ हों इन्हें कोई फर्क नहीं पढ़ता ..टी रविकांत वेसे तो हाल ही में सामाजिक न्याय विभाग से राजस्थान आवासन मंडल में आयुक्त के पद पर स्थानांतरित हुए है लेकिन इनकी कार्यशेली से घबराकर जो भ्रष्ट लोग है उनमे हडकंप मच गया है और जो कुछ कर गुज़ारना चाहते है वोह एक कुशल प्रशासक के रूप में टी रविकांत का पलक पावने बिछा कर इन्तिज़ार कर रहे है ...टी रविकांत ने अपने कोटा कलेक्टर के कार्यकला में जहाँ एक तरफ राजनितिक संतुलन बने वहीँ निष्पक्षता निडरता और निर्भीकता भी दिखाई ..इन्ह्ने अपने कार्यकाल में कोटा कलेक्ट्रेट को दुल्हन की तरह सजवाया ..साफ सुथरा करवाया एक प्रबन्धन दिया और इनके इंजीनियरिंग दिमाग से कोटा के कर्मचारियों के सारे कल पुर्जे कस दिए .....इन्होने कोटा में ही नहीं जहाँ भी कार्यभार सम्भाला वहां निकम्मे कर्मचारियों को चेतावनी के बाद सबक भी सिखाया है तो फिर जो काम करने वाले समर्पित अधिकारी कर्मचारी है उनकी पीठ भी थपथपाई है यहाँ तक के उनको विशेष उत्साह्वार्धन के लियें प्रमाण पत्र भी जारी किये है तो जनाब ऐसी शख्सियत जो कुशल प्रशासक है और इंजीनियरिंग के मास्टर है अब राजस्थान आवासन आयुक्त पद अपर तेनात किये गए है वोह राजस्थान के गरीबों को सस्ते दामों में केसे मकान मिले सरकार की भी स्थिति मजबूत हो सरकार को भी नुकसान नहीं हो और बहतर प्रबन्धन के तहत विभाग में भ्रष्टाचार केसे खत्म हो केसे नयी योज्नायीं लागु हों इस पर जल्दी ही कोई जादुई करिश्मा कर लोगों को अपने बहतर कार्यप्रबंधन से कुछ नया जरुर करके दिखलायेंगे ऐसे निष्पक्ष और निर्भीक प्रशासनिक इंजीनियर अधिकारी को सलाम ........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...