आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 मई 2012

ख्वाजा के 800वें उर्स में पेश हुईं दुआ और अमन की चादरें!



अजमेर.सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 800 वें उर्स के मौके पर बुधवार को कांग्रेस व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से मखमल की चादर पेश कर मुल्क में अमन, चैन, शांति और सुकून की दुआ की गई। सोनिया गांधी की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान सहित केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, आदि ने गरीब नवाज की मजार पर यह चादर पेश की। चादर पेश करने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने दरगाह के महफिल खाने की सीढ़ियों से सोनिया गांधी के उर्स के मौके पर जायरीन के नाम भेजा संदेश पढ़कर सुनाया।


आज सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कंेद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष परसराम मोरदिया, सांसद अश्क अली टांक दरगाह के मुख्य निजाम गेट से सोनिया गांधी की चादर लेकर जन्नती दरवाजे होते हुए आस्ताना शरीफ पहुंचे । गांधी परिवार के खादिम सैयद अब्दुल गनी गुर्देजी, सैयद यासिर गुर्देजी, सैयद जकरिया गुर्देजी ने मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्रियों सहित सभी मेहमानों को जियारत कराई तथा ख्वाजा साहब की मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश किए। उन्होंने सभी की दस्तारबंदी कर तबरुक भेंट किया ।

महफिल खाने की सीढ़ी पर पढ़ा संदेश

सीएम गहलोत ने दरगाह के महफिल खाने की सीढ़ियों से सोनिया गांधी द्वारा उर्स के मौके पर जायरीन के नाम भेजा संदेश माइक से पढ़कर सुनाया।

शिक्षा राज्यमंत्री नसीम, प्रभा ठाकुर और बाकोलिया नहीं पहुंच सके आस्ताना

दरगाह जियारत के वक्त यूआईटी अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान, पूर्व महामंत्री फख्र ए मोईन, जिला अल्पसंख्यक महामंत्री हाजी महमूद खान, खानू खान बुधवाली, सबा खान, सोफिया कुरैशी, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ हुसैन, पार्षद सैयद बाबर चिश्ती, पार्षद मोहम्मद शाकिर और सैयद यासिर चिश्ती आदि नेता आस्ताना शरीफ पहुंचने में कामयाब हो गए। लेकिन शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, सांसद प्रभा ठाकुर, मेयर कमल बाकोलिया और शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता आदि आस्ताना शरीफ नहीं पहुंच सके। सीएम गहलोत और अन्य केंद्रीय मंत्री जब चादर पेश कर लौट आए, तब ये लोग महफिल खाना की सीढ़ियों पर उदास बैठे नजर आए।

अंजुमन ने किया इस्तकबाल

अरकाट के दालान में अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद हिसामुद्दीन नियाजी, सचिव वाहिद हुसैन अंगाराशाह, नायब सदर मुशर्रफ चौधरी, सैयद जान मोहम्मद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री मुकुल वासनिक,सलमान खुर्शीद, पूर्व मंत्री डॉ.चन्द्रभान, सांसद अश्क अली टांक का इस्तकबाल कर तबरुक भेंट किया। अंजुमन शेखजादगान की ओर से सदर शमशाद मोहम्मद चिश्ती, सचिव हफीजुर्रहमान चिश्ती आदि ने इस्तकबाल किया।

बुलंद दरवाजे पर कमेटी ने किया इस्तकबाल

दरगाह कमेटी की ओर से कमेटी के सदर प्रो. सोहेल अहमद खान, सदस्य इलियास कादरी नाजिम मोहम्मद अफजल ने मुख्यमंत्री सहित सभी केन्द्रीय मंत्रियों की दस्तारबंदी की और तबरुक भेंट किया।

सोनिया को भी भेजा तबरुक

सैयद गनी गुर्देजी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ सोनिया गांधी के लिए चुनरी और तबरुक भी भेजा।

हैदराबाद में ही तैयार हुई चादर

सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी की ओर से भेजी गई चादर हैदराबाद की रेहाना बेगम ने ही तैयार की है। वे कई सालों से सोनिया गांधी के लिए चादर तैयार कर भेजती आ रही हैं।

दुआ तो कराओ-गहलोत

आस्ताना शरीफ से भी मंत्री बाहर आ गए और इसके बाद महफिल खाना से संदेश भी पढ़ कर सुना दिया गया। लेकिन अब तक वापसी के वक्त होने वाली दुआ नहीं हुई। सीएम अशोक गहलोत का इस ओर बराबर ध्यान था। उन्होंने खादिम गुर्देजी को इस बारे में अवगत कराया, तब अंजुमन सचिव वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने लौटते वक्त बुलंद दरवाजे पर दुआ कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...