आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 अप्रैल 2012

पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण की यादगार एलेन माहेश्वरी परिवार एलेन कोचिंग को बुलंदियों पर पहुंचा रही है ..स्वर्ण जयंती अगले वर्ष ..

दोस्तों कोटा का ही नहीं राजस्थान का ही नहीं भारत का हीं नहीं बलके पुरे विश्व में मेडिकल कोर्स की प्री कोचिंग के लियें विख्यात एलेन कोचिंग कोटा में तीन भाइयों के प्यार और उनके पिता का आशीर्वाद .माता का दुलार ही है जो आज वोह स्वर्ण जयंती बनाने के सपने को साकार करने जा रहा है ....दोस्तों लोग कहते है के कोटा कोचिंग गुरु हो डोक्टर हों या इंजिनियर हों सभी कोटा की धरती पर उगाये जाते है और इनकी खेती एलेन जेसे कोचिंग करते हैं लेकिन देश को ही नहीं विश्व को एक अच्छा इंसान और अच्छा डोक्टर देने का जो काम एलेन परिवार ने अपने हाथ में लिया है उसमे वोह निरंतर चार चाँद लगा रहा है और आज विश्व के पुरे तीन लाख परिवार उससे जुड़ चुके है देश में ही नहीं बलके विश्व में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां आलें के रोपे गए पोधे फलदार वृक्ष बन कर दूसरों को फल और छायाँ नहीं दे रहे हो ..दोस्तों आज एलेन कोटा में देश और विदेश के बच्चों का उनके पेरेंट्स के साथ नये मेडिकल कोचिंग नर्चर कोर्स के ओरियंटेशन का पहला दिन था ..........एलेन के इस कार्यक्रम ने पेरेंट ऑफ़ बच्चों में जो जादू बिखेरा है वोह शायद जीवन भर कम नहीं होने वाला है दोस्तों एक जे के से निकले कर्मचारी ने १८ अप्रैल १९८८ को केवल दो बच्चों से यह कोचिंग शुरू किया था इसके पूर्व दो वर्षों से यह लोग बच्चों को घर पर ट्यूशन की तरह से पढ़ते थे .............एलेन परिवार के भाई और रिश्तेदारों का प्यार और उनके प्यार में पिता के आशीर्वाद की ताकत ने कामयाबी बिखेर दी है ....एलेन यानी एल और ऍन यानी लक्ष्मी नारायण जो गोविन्द जी और रविन्द्र जी के स्वर्गवासी पिता का नाम था उन्ही के स्वर्गवास के बाद उनके नाम से यह कोचिंग शुरू हुआ और इन भाइयों की महनत ..लगन ..कुशल प्रबंधन और बहतरीन अध्यापन ने आज एलेन का साम्राज्य कोटा में ही नहीं राजस्थान में हीं नहीं देश में हीं नहीं विदेशों में भी स्थापित कर लिया है .मज़े की बात तो यह है के सभी भाई अपने अपने फन में माहिर है एक भाई कुशल प्रबंधक ...कुशल गायक गीतकार है तो दुसरे भाई कुशल वक्ता और मनोवेग्यानिक प्रभाव डाल आकर हिमात हर कर बेठे मुर्दा बन गए बच्चों में होसले की ताकत भरने में माहिर है तो तीसरे भाई अपनी लाइजनिंग से बच्चों ..पेरेंट्स और अध्यापकों में कोर्डिनेशन बिठाये हैं .......आज एलेन के ओरियंटेशन में जब कार्यक्रम की शुरुआत गोविन्द जी की मधुर आवाज़ में प्रार्थना के साथ हुई तो फ़िल्मी अंदाज़ में उनकी आवाज़ की ताल को देख कर सब आवक बेठे थे ..दुसरे भाई माहेश्वरी ने जब अल्फाजों को मनोविज्ञानिक धागे में पिरोकर बच्चों और पेरेंट्स को डोक्टर बन्ने के सपने दिखाए ..तरीके बताये ..हिम्मत और जज्बा दिखाया तो हर बच्चा हर पेरेंट्स उनके इस अंदाज़ पर मर मिटना चाहता था ..हर बच्चा और हर पेरेंट्स उनकी सिलसिलेवार इस तकरीर को ध्यान से सुन रहा था और उन्हें नाज़ था के उन्होंने और कोई कोचिंग नहीं बलके एलेन ज्वाइन किया है ......आखिर में जब फिर से गोविन्द जी ने सभी को हंसा कर हिम्मत बंधा कर पढाई और प्रबंधन के तोर तरीके बता कर यह कहा के आप अपने बच्चों को अपने परिवार से हमारे परिवार में छोड़ कर जा रहे हो बेफिक्र होकर जाइये और यह गीत सुनते जाइए तो जनाब जब विदाय्गी का गीत उन्होंने गाया तो यकीन मानिए के हर बच्चे और पेरेंट्स की आँखों में आंसू थे पेरेंट्स को उनके बच्चे भावभीनी अश्रुपूर्ण विदाई दे रहे थे .........एलेन में मेडिकल नर्चर कोर्स की इस शुरुआत के माहोल में ही इस फ़िल्मी अंदाज़ को फ़िल्मी अंदाज़ क्या जिवंत अंदाज़ को देख कर में और मेरे जेसे न जाने कितने हजार पेरेंट्स सोचते रहे के एलेन में उनके बच्चे को करियर बनाने के लियें छोड़ना उनका कोई गलत निर्णय नहीं है ..................एलेन को अभी २४ वर्ष हो गए है और अब एलेन का कार्यकाल स्वर्ण जयंती वर्ष में आ गया है जिसके कार्यक्रम की तय्यारी में एलेन परिवार जुट गया है एलेन की कामयाबी के लियें एलेन परिवार को मुबारकबाद बधाई ......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...