नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव ने स्टार क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के बहाने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। मीडिया को संबोधित करते हुए योग गुरु ने इस मुद्दे पर कहा, 'सचिन को राज्यसभा सांसद बनाने और उन्हें भारत रत्न न देने के पीछे वजह कांग्रेस की राजनीति है। मुझे सचिन के संसद जाने पर एतराज नहीं। लेकिन सवाल यह है कि सचिन काले धन पर क्या बोलेंगे? सचिन राज्यसभा में आएं और हमारे साथ काले धन के मुद्दे को उठाएं। कांग्रेस असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। एक दो नहीं सभी क्रिकेटरों को राज्यसभा भेज दो, लेकिन काला धन लेकर आओ।'
बाबा रामदेव ने फिल्म अभिनेत्री रेखा को राज्यसभा सांसद मनोनीत किए जाने के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'क्रिकेटर-एक्टर जिनकी साख है देश में, उन्हें अपने साथ जोड़ कर अपनी साख बढ़ाने की कांग्रेस की चाल है। सचिन का सम्मान कर लो, एक रेखा ही ऐसी खींच लो ताकि विरोधियों के तीर उसके बाहर ही रुक जाएं। यह घटिया हथकंडा है।'
योग गुरु ने आगे कहा, 'सचिन पर बीसीसीआई के राजनैतिक दबाव की बातें बेबुनियाद नहीं लगती हैं। कांग्रेस डूबता जहाज और अगर वे इसे बचाने जाएंगे तो उनके दामन पर दाग लग सकते हैं। इसलिए मुझे विश्वास है कि वे सोच समझ कर निर्णय लेंगे।'
अन्ना हजारे के साथ सहयोग करने के मुद्दे पर योग गुरु ने कहा, 'अन्ना और मेरे गठजोड़ से कुछ नेताओं और कुछ उद्योगपतियों को परेशानी है। जरूरत पड़ी तो मैं और अन्ना-दोनों साथ खड़े होंगे। टीम अन्ना में मेरा कोई विरोध नहीं कर रहा है। अन्ना और मेरे आंदोलन का विलय नहीं हो रहा है।'
रामदेव के बयान पर भाजपा भड़क गई है। पार्टी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'रामदेव हर चीज पर बोलने लगते हैं। कुछ चीजें उन्हें छोड़ देनी चाहिए।'
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
28 अप्रैल 2012
सचिन, रेखा पर रामदेव का हमला, भड़की भाजपा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
NAQVI JI HAS SAID RIGHT .BABA SHOULD FOLLOW HIS ADVISE .
जवाब देंहटाएं