आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 अप्रैल 2012

इस्तीफे कागज पर दिए जाते हैं, ईंट-पत्थरों पर नहीं'

ऊबली का बालाजी (गुढ़ागौड़जी).सूरजगढ़ विधायक श्रवणकुमार ने कहा कि उनके विरोधी कह रहे हैं कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया, केवल कागज दिया है। इस्तीफा कागज पर ही दिया जाता है ईंट या पत्थर पर नहीं। आरटीआई के तहत कोई भी इसकी नकल निकलवा सकता है। वे यहां अन्न ग्रहण कार्यक्रम में बोल रहे थे।

अब यह काम विधानसभा अध्यक्ष का है कि इसे मंजूर करे या नहीं। विधायक ने इस्तीफे की प्रतियां बांटी और इसे पढ़कर सुनाया। विधायक ने कहा कि या तो उनका स्तीफा मंजूर करें या फिर लौटाए। श्रवण कुमार ने शिक्षक भर्ती के मामले में बताया कि सरकार शेखावाटी के युवकों के साथ भेदभाव कर रही है।

इसके लिए ही तो इस्तीफा दिया है। उन्होंने सांसद शीशराम ओला के 16 अप्रेल के प्रस्तावित कार्यक्रम को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि ओला 60 साल से नहर की राजनीति कर रहे हैं। ओला की नहर उनके जन्म से पहले से ही आ रही है। नहर के सर्वे का जिले के लोगों को झूठा झांसा दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...