आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2012

द टाइटेनिक कोंग्रेस को डूबने से बचा लो यारों ................

दोस्तों देश के जो हालात है आपके सामने है ..ओर सत्ता पार्टी कॉंग्रेस ओर उसके नेताओं की प्रतिक्रियाएँ कारनामे आप से छुपे नहीं है लेकिन यह जो तस्वीर आप कॉंग्रेस की देख रहे हो कॉंग्रेस की नहीं बालके उन नदी नालों की गंदगी है जो कॉंग्रेस महासमुद्र मे डुबकी लगा गए है विलीन हो गए है ..दोस्तों कॉंग्रेस एक महासमुंदर है वर्तमान मे उसकी गंदगी ko साफ करने के लिए यहाँ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुद्धिकरण की आवश्यकता है .मुझे कॉंग्रेस का वॉटर होने के कारण अफसोस होता है जब कुछ कॉंग्रेस के ही लोग टाइटेनिक जहाज़ पर बनी फिल्म की तर्ज़ पर कुछ शॉट उसमे से निकाल कर द टाइटेनिक कॉंग्रेस के नाम से फिल्मे बना कर मोबाइलों मे अपलोड करते है दोस्तों यह लोग लबादा तो कॉंग्रेस का ओड़ते है ओर कहीं ना कहीं सत्ता मे आने की कोशिशों मे नेताओं को ब्लेकमेल करते है ...अभी वर्तमान परिस्थितियों मे अगर सोनिया गांधी अपने नाक कान आँखें खोल लें व्र्मान हालातों मे कड़े ओर बहुत कड़े निर्णय लेकर मक्कारों को सबक़ सीखा दें ..राहुल गांधी को प्रधान मंत्री पद का कार्यभार दें ओर मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बना दें दूसरे उनकी एक सेल रिटायर्ड आई बी अधिकारियों की बनाएँ जो देश के विभिन्न हिस्सों मे वेतन पर रखे जाएँ ओर सोनिया गांधी को देश ओर कॉंग्रेस के सच्चे हालात बताएं शायद कॉंग्रेस जन नदी नालों से मिली गंदगी को दूर करदेगी तो फिर से कॉंग्रेस एक महासमुंदर मीठा समुन्द्र बन जाएगा ओर कॉंग्रेस पुनर्जीवित हो जाएगी वर्ना यह कड़वी ओर सच्ची सीधी बात है के हम कॉंग्रेस को ढूंढते ही रह जाएँगे केवल हम जेसे लोग ही कॉंग्रेस को दो चार वोट देकर अनुगर्हित करेंगे दूसरे मोकापरस्त लोग तो डूबते जहाज़ को छोड़ कर दूसरे जहाज़ मे जाकर आरामदायक सफर मे lag जाएँगे तो जनाब अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है कॉंग्रेस की जो सोशल साइटें बनीं है क्ंग्रेस के जो हमदर्द बने है वोह इस तहरीर को इतना शेयर करे इतना शेयर करें के कॉंग्रेस हाइकमान इस फार्मूले पर गोर करने के लिएन मजबूर हो जाये ओर फिर से कॉंग्रेस का परचम देश मे विश्व मे तिरंगे की शान के साथ साथ लहराता रहे ओर सांप्रदायिक ताक़तें ओर जो लोग कॉंग्रेस मे रहकर सांपदायिकता felaa रहे है गोपालगढ़ राजस्थान के हीरो बने है उन्हे भी सबक मिले उन्हे भी धूल चटाएँ.....अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...