आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 अप्रैल 2012

कोटा के जनसम्पर्क कार्यालय अख़बारों और जनता तक सूचनाएं नहीं पहुंचा रहे हैं

राजस्थान के कोटा में इन दिनों जनसम्पर्क अधिकारी की लेटलतीफी के कारण सरकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है और हालात यह है के मंत्रियों और अधिकारीयों की बैठकों में लिए गए निर्णय भी जनता तक नहीं पहुंच पा रहे है ..................पिछले दिनों कोटा में डोक्टर प्रभात कुमार सिंघल जन सम्पर्क अधिकारी थे जो कोटा की और पत्रकारों की नस नस से वाकिफ थे और लगातार सरकार के प्रति सकारात्मक रुख बनाने के लिएँ वोह नियमित रूप से सरकार की सभी सकारात्मक जानकारियाँ उन तक पहुंचा देते थे लेकिन अब उन्हें बिना किसी कारण के उदयपुर डाल दिया गया है और उदयपुर वाले पी आर ओ साहब को कोटा डाल दिया गया है ..सुचना केंद्र में वेसे ही स्टाफ की कमी है ..इस पर पी आर ओ साहब अधिकतम छुट्टी या गोत पर रहते हैं ...स्टाफ का आलम यह हो गया है के कोई भी व्यक्ति सुचना केंद्र में पुराने अख़बार सम्बन्धित कोई सुचना लेने जाए तो उसे घंटो बिठाया जाता है और फिर आखिर में उसे पुराने अख़बारों की फोटो कोपी देने से इंकार कर भगा दीया जाता है ....ध्यान रहे ऐसा बढ़े अख़बारों के दबाव में किया जा रहा है क्योंकि बढ़े अख़बारों को यह जानकारियां दें के लियें पाठकों और जरूरत मंदों से हज़ारों रूपये की आमदनी होती है और अगर सुचना केंद्र से यह जानकारी मुफ्त में मिल जाती है तो अख़बारों की इनकम रुक जाती है जबकि सुचना केंद्र की स्थापना जनता को जानकारियाँ देने के लियें ही की गयी है और यह सब यहाँ के कर्मचारियों की ड्यूटी का हिस्सा है लेकिन अब नये पी आर ओ साहब ने सो कोल्ड नियम बना दिए हैं .अभी हाल ही में राजस्थान एक मुख्यमंत्री कोटा आये ऐनक पत्रकारों को पास नहीं दिए गए बाद में फर्जी नाम लिख कर लोगों को पास काटा फांसी कर दिए गये ऐसे में हालत कोंगेस के खिलाफ बनते जा रहे है ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...