आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

26 अप्रैल 2012

राजीव दासोत की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खनन विभाग में नियुक्ति होते ही राजस्थान के खान माफियाओं में भगदड़ का माहोल है


राजस्थान के तेज़ तर्रार ..निर्भीक ..ईमानदार छवि के वरिष्ठ आई पी एस अधिकारी जनाब राजीव दासोत की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खनन विभाग में नियुक्ति होते ही राजस्थान के खान माफियाओं में भगदड़ का माहोल है ....अभी राजीव दासोत ने अपने पद पर कार्यभार सम्भाला ही है के खनन माफिया अपनी जमीन तलाशने में जुट गए हैं ............जी हाँ राजीव दासोत जिनके बारे में मशहूर है के निर्दोष को छेड़ना नहिनो और अपराधी को छोड़ना नहीं ..का सिद्धांत है जिस पर दासोत हमेशा कायम रहते हैं ...राजीव दासोत का पुलिस करियर प्रारम्भिक स्तर पर कोटा से .शुरू हुआ और फिर तो इनकी निष्पक्ष और निर्भीक कार्यशेली ने इन्हें राजस्थान पुलिस का हीरो बना दिया ...चाहे सीमावर्ती इलाके हो ..चाहे रेगिस्तान हो ...चाहे अपराधिक क्षेत्र हो सभी स्थानों पर राजीव दासोत ने अपनी नियुक्ति के दोरान नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं ....छोटे से अपराध से लेकर बढ़े अपराधियों तक उनकी खुद की निगाह रहती है और नकबजनी से लेकर बढ़े मामलों में उनकी अपनी पुलिसींग उनकी अपनी मुखबीरी रंग लाती है और इसीलियें दासोत जहाँ भी तेनत रहे हैं इन्हें अपराध के अग्रिम जानकारियाँ मिलने से कई बढ़े अपराधों को घटित होने के पहले ही इनके निर्देशों पर नाकाम कर अपराधियों को धृ दबोचा गया है ..चाहे ओपरेशन मजनू चलाकर महिलाओं को उनका सम्मान और सुरक्षा लोटाने का मामला हो ,,,,चाहे नोजवानों को स्मेक और दुसरे नशे के आदतन अपराधियों से बचाने की मुहीम हो ..चाहे नकब जनों और लुटेरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की बात हो दासोत की पुलिसिंग कमाल की रही है और इसीलिए सत्ता किसी की भी हो आप के कर्तव्य परायणता के चलते इनकी निष्पक्षता और कार्यशेली पर कोई ऊँगली नहीं उठा सका है ..सियासत से कोसों दूर रहकर सियासी लोगों में भी अपराध नियंत्रण का जज्बा फूंक कर यह अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की सक्षम कार्यवाही करते रहे हैं और इसीलियें यह ना किसी की ताकत से दबे ..ना सियासत के आगे झुके और ना ही चान्दी की टकसालों ने इन्हें डिगाया है यह निरंतर अपराध नियंत्रण और सूक्ष्म अनुसन्धान का हुनर अपने अधीनस्थों में बांटते रहे है ....राजस्थान में टोंक में रहकर इस लाल ने पुलिस को एक नई दिशा नयी कार्यशेली दी है ...अभी राजीव दासोत जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर थे ..इसके पूर्व यह कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पद पर कार्यरत थे जहां इनकी कार्यशेली आज भी आम जनता में यादगार बनी है ..अब पदोन्नति के बाद राजीव दासोत को राजस्थान में निरंतर बढ़ रही अवेध खनन के कारोबार की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खनन विभाग के पद पर नियुक्त किया है ..अभी यह राजस्थान की खनन प्रकिर्या और अवेध खनन के कारोबार का सर्वे करवा रहे है और अचानक जब इनकी कार्यवाही शुरू होगी तो सफेदपोश लोग जो धरती का सीना चीर कर अपने अपने घर भरने में लागे है वोह सब या तो जेल में होंगे या फिर राजस्तान छोड़ जायेंगे और राजस्थान की धरती को जो अवेध रूप से चीर कर पत्थर निकालकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है वोह जीरो हो जायेंगे ऐसे पुलिस अधिकारी को जो इस माहोल में इन हालातों में निर्भीकता ..निष्पक्षता ..सटीक और बहादुरी से अपने कर्तव्यों को बेदाग़ छवि रख कर सफलता से अंजाम दे रहे है उन्हें मेरा सलाम .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...