आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2012

केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों को खुली लूट का लाइसेंस दे राख है ..पत्रकार जी ..मंत्री और अधिकारी जी भी चुप हैं

यह केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित कथित इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकार को कितने अरब रूपये देते है जो हर सरकार इन स्कोलों के आगे सर झुका कर जनता को लूटे के लियें खुला छोड़ देती है ..स्कुल फ़ीस ..एडमिशन फ़ीस ..फ़ालतू की फ़ीस .. युनिफोर्म ...डायरी ...किताबे ..कापिया ना जाने क्या क्या सभी में तो स्कूलों की लूट है ........ स्कूलों की मान्यता के विशिष्ट नियम है ..स्कूलों में गरीबों के लियें शिक्षा का अधिकार शामिल है लेकिन हर स्कुल ने सरकार को ठेंगा बताया है और सरकार है के स्कूलों के आगे हाथ बांधे खड़ी है ..स्कूलों पर न इनकम टेक्स ..सस्ते दामों में जमीन ..रियायतें तो ठीक है लेकिन अनट्रेंड टीचरों से बच्चों को पढ़ना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं तो और क्या है .स्कुल सोसाइटी में घपले .हिसाब किताब में घपले .......स्कूलों का किले नुमा निर्माण टीचर जी का पंक सितारा होटल जेसा चेम्बर सब बच्चों और उनके अभिभावकों की फ़ीस से ही मिलता है और उनसे यह लोग सीधे मुंह भी बात नहीं करते ..........कोटा सहित सभी कोचिंग इलाकों में तो स्कूली शिक्षा का दसवी के बाद कोई अस्तित्व ही नहीं रहा सभी स्कुल डमी स्कुल हो गए है ......स्कुल बच्चों से सिर्फ दो गुनी फ़ीस हाजरी देने के लिएँ लेते है और एक ही बच्चा एक ही दिन में स्कुल में भी उपस्थित रहता है और यही बच्चा कोचिंग में भी उपस्थित रहता है ..स्कुल में भी हाजरी रजिस्टर है ..कोचिंग में भी हाजरी रजिस्टर है ..कोचिंग की फ़ीस बच्चों से ड्राफ्ट के जरिये ली जाती है उसका एकाउंट होता है ...कोचिंग में किस वक्त पढ़ाई होती है उसका अपना शिड्यूल है और स्कूल का वक्त क्या है सभी जानते है ..सीबीएस सी के अधिकारी जानते है ......मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारी मंत्री जानते है प्रधानमन्त्री जी जानते है जनता जानती है पत्रकार जानते है लेकिन सभी लोगों के मुंह में क्या ठुंसा जाता है यह भी सभी जानते है इसलियें तो यह सभी विभाग केन्द्रीय स्कूलों की इस मनमानी ..लूट और अनियमितता के खिलाफ गांधी जी के बन्दर बने है जिनकी जेबे तो भरी हुई हैं ..इमान मरा हुआ है ....और जमीर तो इनमे है नहीं .........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...