आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 अप्रैल 2012

अपराधियों की नाक में नकेल डाल पीड़ितों को इन्साफ दिलाने का संकल्प लेकर आये है आई जी अमृत कलश कोटा रेंज में


कोटा में नए पुलिस महानिरीक्षक अपनी तेज़ तर्रार और निर्भीकता के साथ कुशल प्रशासन के चलते खुद को कोटा रेंज के अपराधों से निपटने के लियें तय्यार कर चुके है ,,,वर्ष १९९३ के बेच के आई पी एस अमृत कलश यूँ तो सहज ..निर्मल ...म्रदुल स्वभावि और मिलनसार है लेकिन पुलिस प्रशासन के कामकाजों के वक्त उनके सामने सिर्फ अपराध और अपराधियों से निपटना ही एक लक्ष्य रहता है और इससे निपटने के लियें वोह हर हाल में तय्यार बेठे रहते है अभी अमृत कलश को कोटा रेंज पुलिस महानिरीक्षक का कार्यभार ग्रहण किये हुए चोबीस घंटे भी नहीं हुए है के उन्होंने अपने खुद के निजी तोर तरीकों से सम्भाग के सभी जिलों की अपराधिक गतिविधियों और पुलिसिंग की जानकारी प्राप्त आकर ली है ..वोह अब कोटा रेंज को एक ऐसी आदर्श पुलिस रेंज बनाने का सपना देख रहे हैं जहां उन्हें अपराध मुक्त समाज और तानाशाही मनमानी मुक्त पुलिस मिले उनकी कोशिश है के हर पीड़ित को न्याय मिले बिना किसी पक्षपात ..बिना किसी सिफारिश के अमीर हो या गरीब हो उसकी सुनवाई हो उसके काम हों और जो लोग प्रभावशाली है अगर वोह अपराधी है तो फिर उनसे निर्भीकता और निष्पक्षता से निपटने का संकल्प भी उनका पुराना है .........१७ दिसम्बर को जन्मे अमृत कलश वेसे तो हाडोती में कभी नहीं रहे लेकिन यहाँ की पुलिसिंग और अपराध प्रणाली से वोह वाकिफ रहे है ..कोटा रेंज में बूंदी जिले में खानों का इलाका है यहाँ सियासत अलग तरह की है ..जबकि झालावाड और बारां मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में होने से यहाँ अपराधियों का जमावड़ा रहता है इन इलाकों में अफीम और स्मेक की तस्करी ज़ोरों पर है ..कोटा शेक्षणिक और ओद्ध्योगिक नगरी है यहाँ हर तरह के अपराध होने की सम्भावना बनी रहती है ..कोटा में एक तरफ तो पुलिस नफरी काम है और जो है उनमे से कुछ पुराने राजनितिक वरदहस्त होने से मनमानी और चापलूसी के कारण अपराधियों के बगल गीर है दूसरी तरफ जनता यहाँ पर अपराधियों से तंग है और अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस की मददगार नहीं है ......इन सब परिस्तिथियों के चलते आज जब अमृत कलश आई जी साहब से मुलाक़ात हुई तो जेसा सूना था वेसे ही साबित हुए ..अपराधियों की धरपकड़ और उनके विरूद्ध सख्ती का द्रिड संकल्प उनके मज़बूत इरादे थे दूसरी तरफ पीड़ित जनता की सुनवाई कर उन्हें तुरंत न्याय दिलाने का जज्बा भी उनमे साफ़ नज़र आया ....आई जी साहब को जब जनता की सुनवाई के लियें इंटरनेट पर फेसबुक या किसी भी माध्यम से ऑनलाइन होने का सुझाव दिया तो उन्होंने सहजता से कहा के मेरे टेलीफोन नम्बर और मोबाइल नम्बर हर पीड़ित और अपराध की सुचना देने वाले के लियें चोबीस घंटे खुले है ..उनका कहना था के कोई भी पीड़ित अगर न्याय चाहता है तो इसकी शिकायत उन तक पहुंचने पर पहले वोह अपने तरीके से उसकी सच्चाई तलाशेंगे और अगर शिकायत सही साबित हुई तो ऐसे पीड़ित को हर हाल में इंसाफ मिलेगा ........आई जी अमृत कलश पुलिस व्यवस्था सूधारने के भी प्रयासों में जुटे है उन्होंने अपने तोर तरीकों से कुछ विश्शिष्ट पुलिस कर्मियों के रिकोर्ड खंगालना शुरू कर दिया है ताकि वोह नाकारा पुलिस कर्मियों को एक तरफ कर इमानदार ..महान्ति और कर्मठ पुलिस अधिकारीयों से बहतरीन काम ले सकें और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जो सपना है पुलिस का जो नारा है के आमजन में पुलिस का विशवास और अपराधियों में पुलिस का दर उसे साकार कर सकें ....खुदा से यही दुआ है के इमानदारी और कर्मठता के साथ अपराधियों और नाकारा पुलिस अधिअक्रियों कमर्चारियों की नाक में नकेल डाल कर पीडितो को इंसाफ दिलाने का जो जज्बा और संकल्प लेकर आई जी अमृत कलश आये है खुदा उसे पूरा करे ..हाडोती की जनता की भी यही मांग है के झुन्ट्ठे मुकदमे दर्ज कर ..झूंठी कार्यवाही कर आम जनता को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाए और अपराधियों में पुलिस के खोफ का वातावरण हो ...........अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...