आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2012

प्रधानमंत्री का 27 मिनट का दौरा, सुरक्षा के लिए 12 सौ पुलिसकर्मी


गुड़गांव . प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 13 अप्रैल को मानेसर आ रहे हैं। शुक्रवार को अपराह्न् तीन से चार बजे के बीच 27 मिनट के उनके दौरे के लिए 12 सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की ड्यूटी सुरक्षा इंतजाम में लगाई गई है। शुक्रवार को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
उपायुक्त पीसी मीणा ने बताया कि शुक्रवार को मानेसर में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आगमन को देखते हुए जिले के पांच अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। ये सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट मानेसर और कार्यक्रम स्थल के आसपास ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
मानेसर के तहसीलदार बलराज सिंह डांगी, फरुखनगर के तहसीलदार मनबीर सिंह, सोहना के तहसीलदार धीरज चहल, हुडा के संपदा अधिकारी नरेंद्र यादव और मार्केटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक अजय मलिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

निर्बाध बिजली आपूर्ति के आदेश
बिजली निगम के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति आईएमटी मानेसर में कार्यक्रम को मद्देनजर देने के निर्देश दिए हैं। जनरेटर सेट का भी प्रबंध होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत तथा बेरिकेड्स लगाने में जुटे हैं।
चप्पे-चप्पे पर तैनात होगा पुलिस बल
प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरने के स्थान से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा कर्मियों की चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। पुलिस आयुक्त के के सिंधू के मुताबिक मानेसर में सभा स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस के सिपाही वर्दी में तथा बिना वर्दी भी वहां चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।
कार्यक्रम स्थल में केवल वे व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएंगे जिनके पास पुलिस विभाग द्वारा जारी पहचान-पत्र अथवा पास होगा। हेलीपेड पर सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी गुड़गांव के पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ. अभय को सौंपी गई है। उनके साथ सोनीपत के सहायक पुलिस अधीक्षक नवीन साके लक्ष्मण और संदीप कुमार के अतिरिक्त पांच इंस्पेक्टर एवं कई सब- इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व सिपाहियों सहित कमांडो जवान भी तैनात किए गए हैं।
हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की जिम्मेदारी गुड़गांव की पुलिस उपायुक्त यातायात भारती अरोड़ा संभालेगी। उनके साथ सहायक पुलिस आयुक्त यातायात रविंद्र तोमर, पानीपत की उप पुलिस अधीक्षक तान्या सिंह, फरीदाबाद की उप पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार, गुड़गांव की पुलिस उपायुक्त उषा कुंडू, समेत कई अन्य पुलिसकर्मी एवं कमांडो जवानों सहित एसपीजी के अधिकारियों व कर्मचारियों की निगाहें रहेंगी।
भवन के उद्घाटन स्थल पर गुड़गांव के सहायक पुलिस आयुक्त कृष्ण मुरारी सुरक्षा इंचार्ज होंगे। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी गुड़गांव के पुलिस उपायुक्त पूर्वी महेश्वर दयाल की होगी।
गुड़गांव के पुलिस उपायुक्त दक्षिण हामिद अख्तर को कार्यक्रम स्थल के बाह्य क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगी। इसके अलावा, मानेसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कई स्थानों पर पुलिस द्वारा नाके लगा कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...