आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मार्च 2012

कोटा में मुसलमानों में अराजकता के लियें प्रशिक्षित मुस्लिम माहोल खराब कर रहे है


दोस्तों देश की तरक्की और खुश हाली का फार्मूला देख रहे हो ना ..आपके और हमारे तो समझ में आ गया लेकिन कुछ गद्दार है जो आज भी इस हकीकत को समझ नहीं पा रहे है कुछ हैं जो विदेशी ताकतों से मदद लेकर देश के हालात बिगाड़ने और ह म को में और तू बना कर तू तू मेमे करवाना चाह रहे है ......... दोस्तों गद्दारों और अराजकता फेलाने वालों का कोई धर्म कोई जाती नहीं होती और इन दिनों एक योजना के तहत देश में मुसलमानों से मुसलमानों को लडाने और उन्हें कमजोर करने के मंसूबे तय्यार किये गये है ..कोटा में यह जहरीला पोधा .कुछ लालची और कमजोर ईमान वालों को शामिल कर भाजपा के आर एस एस ने लगाया था जो अब असर दिखाने लगा है .... दोस्तों राजस्थान के अजमेर में पिछले दिनों एक बम विस्फोट की घटना में आर एस एस के जनाब इन्द्रेश कुमार जी को अभियुक्तों की सूचि में डाला गया था लेकिन कोंग्रेस सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किये बगेर उन्हें मुक्त करते हुए अदालत में चार्ज शीट पेश कर दी ..जी हाँ ये वही इन्द्रेश जी है जिनके एक इशारे पर कोटा के एक मुफ्ती और कुछ मोलाना दो चार कथित पढ़े लिखे लोगों के साथ मिलकर कुछ भी कर गुजरने को तय्यार है ..मुफ्तियों और मोलानाओं को तो काफी मदद मिली .....तो जनाब हम बात कर रहे थे कोटा में आम मुसलमानों के बीच मुसलमानों के जरिये एक खतरनाक फसाद का माहोल बनाने की कोशिश करने की .और यह जहर यहाँ करीब दस वर्षों से फेलाने की कोशिशें थी ..एक कथित मुफ्ती जिनकी डिग्री आज तक किसी ने नहीं देखी जिन्हें तकवे पर चलते हुए आज तक किसी ने नहीं देखा वोह इन्द्रेश जी और इनकी माई हिदुस्तान ..राष्ट्रवादी मुस्लिम मंच में लगातार सक्रिय रहे है इनसे जुड़े लोग भी इनके साथ सक्रिय हो गये ..इन दिनों कोटा में इन लोगों द्वारा कोटा के शहर काजी को निचा दिखाने के लियें योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाने के लियें कहा गया है ताकि कोटा के मुसलमान वर्ग विभाजित हो जाए वोह तो शुक्र है खुदा का के यहाँ शहर काजी समझदार है और वोह हमेशा अपने समर्थकों को सब्र से काम लेने की सलाह दे रहे है .दूसरी तरफ कुछ लोग है जिन्हें ख़ास प्रिशिक्ष्ण दिया गया है के जब भी कोटा में किसी भी मुस्लिम धर्म का कोई भी जलसा हो वहां गिरोह बनाकर उसका विरोध किया जाये ..एक दुसरे से नफरत फेलाने की बात कहकर वर्ग विभाजित करने की बात करी जाए ...दोस्तों नफरत फेलाने का यह प्रशिक्ष्ण यहीं खत्म नहीं हो रहा है एक गिरोह जो कोटा में कोई भी मुस्लिम समाज का काम हो वहां किसी भी लीडर को बुलाया जाए तो कुछ लोग वहां जाकर किसी भी बहाने से हंगामे का माहोल खड़ा कर रहे है ..पिछले दिनों इस मामले में कोटा के आम मुसलमानों को समझाया भी गया था के अगर को भी अपनी बात कहना चाहता है तो वोह आगन्तुक नेता से सर्किट हाउस में जाकर कहे लेकिन किसी मुस्लिम तंजीम द्वारा बुलाये गये किसी भी कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से बिगाड़ने की साज़िश में शामिल नहीं हों लेकिन एक खास गिरोह मानने को तय्यार नहीं है ..मुस्लिमों के कल्याणकारी कार्यों को भी रुकवाने के लियें वोह किसी न किसी तरह फर्जी आरोप लगाकर काम रुकवाने की जुगत में लगे हुए है ,,,तो दोस्तों कोटा में अब मुसलमानों को दुश्मनों की जरूरत नहीं है यहाँ तो एक वर्ग आर एस एस समर्थक ऐसा तय्यार हो गया है जो आपस में ही दुश्मनी का माहोल बना रहा है ..खुदा खेर करे अगर यह गुटबाजी और नफरत की राजनीति कहती रही तो कोटा में अगर माहोल ग्राम हुआ तो इससे कोटा की सुक्ख शांति भंग होगी और इससे देश का ही नुकसान है यह बात कोटा के कथित राष्ट्रभक्त मुसलमान जो बिना किसी रोज़गार के अज्ञात स्त्रोत से मिली आय से अपना जीवन यापन कर रहे है समझने को तय्यार नहीं है के किसी भी अराजकता से किसी जाती ..किसी धर्म किसी समुदाय या किसी राजनितिक पार्टी का फायदा नुकसान नहीं है इससे तो पुरे देश पुरे राष्ट्र का नुकसान है .......अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...