आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मार्च 2012

सरकारी स्कूलों में आदर्शों की कमी, बंद कर देने चाहिए'

जयपुर.आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि जिन प्रांतों में नक्सलवाद और हिंसा है, वहां आदर्श विद्यालय नहीं पहुंचे हैं। यदि ऐसी जगहों पर आदर्श विद्यालय खुल जाएं तो वहां कोई बच्चा उद्दंड नहीं होगा। सरकारी स्कूलों में बच्चों में आदर्श की कमी है। सरकारी स्कूल बंद कर देने चाहिएं। श्रीश्री मंगलवार को यहां अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आदर्श शिक्षा परिषद समिति के रजत जयंती समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि नींव मजबूत हो तो आदर्श भी मजबूत होते हैं।

उन्होंने कहा कि जीवन की धारा के लिए लक्ष्य ही आदर्श की धारा है। यही आदर्श हमारे पूर्वजों ने हमें दे रखा है, जिसमें मजबूती हो। ऐसी शिक्षण संस्थाएं और बढ़नी चाहिए। इंसान में 25% संस्कार ईश्वर की देन होते हैं, 25% अध्यापक देता है, 25% माता-पिता और 25% दोस्तों द्वारा दिए होते हैं। जिनके पास विद्या है, उनका हर जगह सम्मान होता है।

इससे पहले समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस मौके पर भामाशाह राकेश खंडेलवाल, निरंजन लाल गुप्ता, रामावतार, रघुनाथ, राम निवास शर्मा, हनुमान प्रसाद, शंकरलाल खूंटेटा, श्याम लाल जींदगर और कबड्डी में अंतर्राष्ट्रीय स्वर्णपदक विजेता शालिनी पाठक को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एआरजी ग्रुप के चेयरमैन आत्माराम गुप्ता, विशिष्ट अतिथि यतींद्र कुमार शर्मा, भारतीय शिक्षा समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद खंडेलवाल व डॉ. बनवारी लाल नाटिया ने श्रीश्री का सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...