आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 मार्च 2012

गुड़ी पड़वा 23 को, शुभ और मीठा बोलने का पर्व है ये




महाराष्ट्र में हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 23 मार्च, शुक्रवार को है। इस दिन लोग सुबह स्नान कर सोला (रेशमी) वस्त्र पहनकर अपने घर में छत पर या फिर आंगन में एक पांच से छ: फीट ऊंचा डंडा खड़ा करते हैं। उसे वस्त्र से लेपटते हैं। उसके ऊपर कटोरी, गिलास या लोटा उलटाकर लगा देते हैं एवं काजल से आंख, नाक, कान व मुंह की आकृति बनाते हैं। इसके बाद इसकी पूजा की जाती है व भगवान से पूरा साल अच्छा बीतने की प्रार्थना की जाती है।

इस दिन महाराष्ट्रीयन परिवारों में विशेष रूप से गोड़ भात या केशरी भात(मीठा चावल) व पोरण पोली बनाई व खिलाई जाती है। शाम को लोग एक-दूसरे के घर जाकर नव वर्ष की बधाई देते हैं। मेहमानों को मिठाई खिलाकर, गुलाब जल छिड़ककर कथा इत्र लगाकर उनका सम्मान किया जाता है। गुड़ी पड़वा एक तरह से वर्ष भर की शुभकामनाएं देने का पर्व है। इस पर्व से जुड़ा एक दोहा इस प्रकार है-

आज आहे गुडीपाड़वा गोड़ बोल गाढ़वा।

अर्थात आज गुड़ी पड़वा है, आज मीठे शब्दों का प्रयोग कीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...