आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 मार्च 2012

10 साल से नहीं बढ़ी सीटें, तीन गुना हो गए हज करने वाले

राजस्थान से हज की सीटें बढ़ाकर 10 हजार करने की मांग


जयपुर. राजस्थान से हज की सीटें बढ़ाकर 10 हजार करने की मांग उठी है। इस संबंध में राजस्थान हज कमेटी की पूर्व सदस्य नाजमा अख्तर ने केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि राजस्थान से हज की सीटें 10 हजार की जाए।


अख्तर ने बताया कि पिछले दस साल से राज्य को 4500 से 5000 हजार सीटें ही मिल रही है। जबकि हज आवेदनों की संख्या बढ़कर तीन गुना तक पहुंच गई है। सीटें नहीं बढऩे से कई लोगों की हज पर जाने की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। ऐसे में यहां सीटें बढ़ाकर 10 हजार की जाए, ताकि सभी को हज का मौका मिल सके।


166 लोगों ने भरा हज फॉर्म: राजस्थान हज ट्रेनर्स जयपुर और अल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी की ओर से सांगानेरी गेट स्थित पंजाबी मस्जिद में हज कैंप लगाया गया। इसमें 166 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...