बनारस के बड़े कर्मकांडी पंडितों में से एक पंडित रविशंकर शर्मा ने बीबीसी को बताया कि चुनावों के समय नेता कई किस्म की पूजाएँ कराते हैं.
इस तरह की मनोकामना पूरा करने के लिए वे राज राजेश्वरी की पूजा करते हैं, महामृत्युंजय का जाप करते हैं, बगुलामुखी देवी का यज्ञ करते हैं, रुद्राभिषेक कराते हैं.
उन्होंन ने यह भी स्वीकार किया कि वो ऐसे ही दो राजनेताओं के लिए एक विशेष पूजा बुधवार से कर रहे हैं जो मतदान के दो दिन बाद तक चलेगी. उन्होंने उन नेताओं के नाम बताने से इनकार कर दिया.
मतलबी नेता
बनारस के बहुत पुराने मंदिरों में से एक महामृत्युंजय महादेव मंदिर के महंत कनक दत्त दीक्षित ने बताया कि पिछले चुनावों के दौरान इलाहाबाद से बहुजन समाज पार्टी के नेता नंद गोपाल नंदी चुनावों के पहले उनके पास आ कर बड़ी पूजा करवा कर गए.
दीक्षित बोले, "चुनावों के पहले बाबा पूजा कराओ पूजा कराओ कह कह कर जान ख़ा ली लेकिन चुनाव जीतने और मंत्री बनने के बाद पलट कर देखा भी नहीं कि बाबा ज़िंदा हैं या मर गए."
दीक्षित ही की तरह शर्मा ने भी स्वीकार किया कि नेता लोग काम निकाल जाने पर याद नहीं करते. दीक्षित ठंडी सांस लेकर कहते हैं, "भाई डॉक्टर को तभी याद करते हैं जब बीमार पड़ते हैं वरना कौन याद करता है."
आपने आप को श्री रमण जी कहने वाले एक ज्योतिषी ने बताया कि पंडितों के अलावा नेता तांत्रिकों के पास भी जा रहे हैं.
हालाँकि सबने एक मत से स्वीकार किया कि नेता स्वार्थी होते हैं लेकिन सब एक स्वर में यह भी कहते हैं कि उनकी पूजाएँ बहुत ही शक्तिशाली होती हैं और उनसे लोगों के स्वार्थ सिद्ध होते हैं.
आप कोई और प्रश्न पूछें, उसके पहले महंत दीक्षित कहते हैं कि ब्राह्मण इस तरह की पूजाएँ दूसरों के लिए कर सकता है, उसी से संतुष्ट होना पड़ता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)