आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 फ़रवरी 2012

कंप्यूटर यूजर्स हो जाएं सावधान, आ गया वायरस का नया मेहमान!


इंदौर। कम्प्यूटरों पर नए किस्म का खतरा मंडरा रहा है। हार्ड डिस्क को बर्बाद कर देने वाली ऐसी ई-मेल भेजी जा रही है, जिसकी अटैचमेंट फाइल नहीं खोलने के बावजूद वायरस सॉफ्टवेयर में डाउनलोड हो जाता है। चिंताजनक बात यह है कि सॉफ्टवेयर में वायरस डाउनलोड होने का पता यूजर को भी नहीं लग पाता है।

क्या है वायरस

साइबर विशेषज्ञों ने इस वायरस को ड्राइव बाय मेल नाम दिया है। वास्तव में ऐसी ई-मेल अपने आप में खतरनाक नहीं होती है, लेकिन जैसे ही इसे खोलने के लिए क्लिक करते हैं, वायरस सॉफ्टवेयर में फटाफट डाउनलोड हो जाता है।

इसके पहले इस तरह की ई-मेल तभी सॉफ्टवेयर पर प्रभाव छोड़ती थी, जब उनके साथ आए अटैचमेंट को खोलने के लिए यूजर क्लिक करता था। चूंकि यह ई-मेल अपने आप में खतरनाक नहीं है, इस कारण सिक्योरिटी सिस्टम इसकी पहचान नहीं कर पाते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...