आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 फ़रवरी 2012

राजस्थान सरकार के दिग्गज मंत्री और हाडोती के लाल कहे जाने वाले शान्ति कुमार धारीवाल कोटा के मुसलमानों पर महरबान हुए

राजस्थान सरकार के दिग्गज मंत्री और हाडोती के लाल कहे जाने वाले शान्ति कुमार धारीवाल इन दिनों कोटा के मुसलमानों पर महरबान होकर जिला वक्फ कमेटी की संपत्तियों पर बहतरीन सोंद्र्य्करण और उपयोगी सेवाओं की योजनाये तय्यार कर रहे है ..कई योजनाओं को उन्होंने अपने अधीनस्थों को निर्देश देकर अंतिम रूप दे दिया है ..कोटा में पिछले दिनों शांति कुमार धारीवाल जब शहर काजी अनवर अहमद के पास ओपचारिक भेंट के लियें गए थे तब उन्हें शहर क़ाज़ी साहब ने मुस्लिमों की समस्याओं के मामले में एक सुचना पात्र दिया था जिस पर विचार विमर्श कर शांति धारीवाल ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए अपने अधीनस्थों को विशेष दिशा निर्देश दिए है अगर उक्त प्रस्तावित सभी योजनायें पूरी हो जाती है तो कोटा के मुसलमानों को शांति धारीवाल की तरफ से यह बहतरीन तोहफा होगा ..इस मामले में आज शहर काजी अनवर अहमद ..जिला वक्फ कमेटी के चेयरमेन अज़ीज़ अंसारी ...जिला वक्फ कमेटी के वाइस चेयरमेन और कानूनी सलाहकार अख्तर खान अकेला ..कोंग्रेस के प्रदेश सचिव डोक्टर ज़फर मोहम्मद ने नगर विकास न्यास कोटा में सभी योजनाओं पर नगर विकास न्यास के चेयरमेन रविन्द्र त्यागी ,,सचिव आर डी मीणा से विस्त्रत चर्चा की ...चर्चा के दोरान स्टेशन क्षेत्र में कब्रिस्तान की समस्या के मामले में वहां अतिरिक्त भूमि पर करीब छ हजार वर्ग फिट का कब्रिस्तान नया आवंटन करने और उसमे सभी सुविधाएँ उपलब्ध करने की स्वीकारती हुई ......नयापुरा ..अनंत पूरा ...घंटाघर ..जंगली शाह बाबा के कब्रिस्तानों में मिटटी डलवाने और सुविधाएँ उपलब्ध करवाने पर अंतिम योजना बनाई गयी ////आधार शिला क्षेत्र में जिस भूमि पर प्लांट बनेगा उसके स्थान पर छात्रावास के लियें भूखंड दिए जाने और अतिरिक्त भूमि को समतलीकरण कराकर वहन चार दिवारी करवाने और पूर्ण रूप से पानी मुक्त करा कर वक्फ संपत्ति का बोर्ड लगाने की सहमती बनी ..रंगबाड़ी क्षेत्र में पचास बीघा का कब्रिस्तान वक्फ के खाते में दर्ज करवाकर वक्फ की सुपुर्दगी में देने और महावीर नगर नाले वाले बाबा क्षेत्र के कब्रिस्तान की चार दिवारी करने पर सहमती बनायी गयी इसी तरह छावनी कब्रिस्तान में मिटटी डलवाने और विकास कार्य करवाने की बात भी मंजूर की गयी ..कोटडी तालाब के पास स्थित बरकत उद्ध्यां क्षेत्र में सोंद्र्य्करण के निर्देश दिए गए ..महिला छात्रावास बनवाने और खासकर जन्ग्लिशाह बाबा क्षेत्र में महफिल खाने के ऊपर एक और मंजिल बनाने और कमरे बनाने पर आम सहमती बनाई गयी और भी कई योजनाये ऐसी थी जो आम मुलमानों के लियें उपयोगी है उन पर भी चर्चा हुई ॥ शांति धारीवाल के पिच्छले कार्यकाल में भी आधारशिला गार्डेन का सोंद्र्य्करण ...जंगली शाह बाबा क्षेत्र में निर्माण कार्य ..मोलाना आज़ाद सामुदायिक भवन का निर्माण सहित कई बस्तियों में सामुदायिक भवनों के निर्माण करवाए गए थे ...वक्फ संपत्तियों पर इसी सत्र में अगर यह सभी कार्य पुरे किये जाते है तो निश्चित तोर पर शांति धारीवाल और नगर विकास न्यास कोटा के चेयरमेन रविन्द्र त्यागी का यह कोटा के मुसलमानों को तोहफा होगा ...अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...